J&K Election 2024: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने उमर अब्दुल्ला पर साधा निशाना, कहा- भीख क्यों मांग रहे
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election 2024) से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच भले ही गठबंधन हुआ लेकिन दोनों दलों के नेताओं के दिल नहीं मिले हैं। नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी के बीच जुबानी हमला लगातार जारी है। उमर ने विकार को नाकाबिल बताया तो विकार ने भी उमर को वोट की भीख मांगने वाला कहा।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रमुख विकार रसूल वानी के बीच वाकयुद्ध लगातार तेज होता जा रहा है।
उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को विकार रसूल वानी पर निशाना साधते हुए कहा जिस व्यक्ति को उसकी ही पार्टी ने असमर्थ मान कर चुनाव से ठीक पहले प्रदेश प्रमुख की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया हो, वह क्या लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगा।
विकार रसूल वानी ने भी इसका जवाब देते हुए कहा कि उमर साहब अगर इतने ही काबिल और लोकप्रिय हैं तो फिर कटोरा लेकर वोट की भीख क्यों मांग रहे हैं। क्यों अपनी टोपी उतारकर इज्जत का वास्ता दे रहे हैं।
गठबंधन के बावजूद 5 सीटों पर दोनों दलों के उम्मीदवार
मौजूदा विधानसभा चुनाव में नेकां और कांग्रेस का गठबंधन है। इसके बावजूद दोनों दल पांच सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। बनिहाल भी ऐसी ही सीट है, जहां दोनों एक-दूसरे के खिलाफ हैं।
बनिहाल में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रमुख विकार रसूल वानी चुनाव लड़ रहे हैं और नेकां ने सज्जाद शाहीन को अपना उम्मीदवार बनाया है।
विकार रसूल वानी ने रविवार को नेकां पर जम्मू-कश्मीर को आतंकी हिंसा में झोंकने का आरोप लगाते हुए कहा था कि नेकां नेताओं के हाथ कश्मीरियों के खून से सने हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।