JK Weather: बर्फबारी के बिना होगी नए साल की शुरुआत, श्रीनगर में शून्य से पांच डिग्री नीचे तापमान; जानें आज का मौसम
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को रात में शून्य से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज होने के कारण डल झील की ऊपरी परत पर बर्फ की एक पतली चादर बन गई। कश्मीर में नए साल का पहला सप्ताह भी शुष्क मौसम के बीच ही बीतेगा। मौसम विभाग ने छह जनवरी या इसके बाद ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की बात कही है। अलबत्ता भीषण ठंड बरकरार रहेगी।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को रात में शून्य से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज होने के कारण डल झील की ऊपरी परत पर बर्फ की एक पतली चादर बनी हुई देखी गई। कश्मीर नववर्ष का पहला सप्ताह भी शुष्क मौसम के बीच ही बीतेगा। बर्फबारी या बारिश के कोई आसार नहीं हैं।
छह जनवरी या इसके बाद ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना
मौसम विभाग ने छह जनवरी या इसके बाद ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की बात कही है। अलबत्ता, भीषण ठंड बरकरार रहेगी। कश्मीर में शनिवार की अपेक्षा रविवार को कोहरा कम ही रहा, किंतु जम्मू में सुबह देर तक घना कोहरा रहा।
#WATCH | A thin sheet of ice forms on the upper layer of Dal Lake as J&K's Srinagar recorded minus 5 degrees Celsius last night pic.twitter.com/uB4e4KL1gZ
— ANI (@ANI) January 1, 2024
देरी से चल रही एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें
दृश्यता 10 से 15 मीटर रही। कोहरे के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। एक दर्जन ट्रेनें कई घंटे देरी से जम्मू पहुंचीं। राजधानी दो घंटे, उत्तर संपर्क क्रांति एक घंटा 50 मिनट, सर्वोदय एक्सप्रेस दो घंटे, वंदे भारत एक घंटे, मालवा सात घंटे, झेलम सात घंटे लेट रही।यह भी पढ़ें: Jammu news: 'भारत को शिखर पटल पर पहुंचने में जम्मू कश्मीर का प्रमुख योगदान', केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने घाटी के बारे में कही ये बातजम्मू हवाई अड्डे पर सुबह की उड़ानें देरी से हुईं। मौसम विभाग के निदेशक डा. मुख्तार अहमद ने कहा कि कश्मीर के वायुमंडल में मौजूद पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल निष्क्रिय पड़ा हुआ है।