Move to Jagran APP

Jammu Kashmir Crime News: NIA ने कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की संपत्तियों को किया कुर्क

जम्मू और कश्मीर में एनआईए ने प्रतिबंधित पाकिस्तान में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक बड़े आतंकी की कुल सात अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। बता दें कि सरताज नाम के आतंकी को 31 जनवरी 2020 को गिरफ्तार किया गया था। जब उसे पकड़ा गया था तब उसके पास से कई हथियार गोला-बारूद और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था।

By Agency Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 16 May 2024 05:33 PM (IST)
Hero Image
Jammu Kashmir News: NIA ने कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की संपत्तियों को किया कुर्क। फाइल फोटो
एएनआई,जम्मू। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े एक शीर्ष आतंकवादी की सात अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। कश्मीर के पुलवामा जिले के किसरीगाम में 19 मरला और 84 वर्ग फुट की जमीन सहित आतंकवादी सरताज अहमद मंटू की संपत्तियों को एनआईए विशेष अदालत के आदेश पर यूए (पी) अधिनियम, 1967 की धारा 33 (1) के तहत बुधवार को कुर्क कर लिया गया।

सरताज को 31 जनवरी, 2020 को गिरफ्तार किया गया था और उसके कब्जे से कई हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए थे। उनके खिलाफ 27 जुलाई, 2020 को आरोप पत्र दायर किया गया था और वर्तमान में वे शस्त्र अधिनियम, आईपीसी, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, यूए (पी) अधिनियम और भारतीय वायरलेस टेलीग्राफी अधिनियम, 1933 की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

वह जैश-ए-मोहम्मद के अपने पांच सह-आरोपी सदस्यों के साथ, कश्मीर घाटी में नए घुसपैठ किए गए आतंकवादियों को पहुंचाने में शामिल था। भारत विरोधी एजेंडे के तहत सुरक्षा बलों/उपकरणों पर आतंकी हमले करने की साजिश से संबंधित मामले (आरसी-02/2020/एनआईए/जेएमयू) में तीन आतंकवादी मारे गए और हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी जब्त किए गए।

मौलाना मसूद अज़हर द्वारा 2000 में अपने गठन के बाद से, JeM ने जम्मू-कश्मीर सहित भारत में कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव (यूएनएससी) 1267 द्वारा जैश को "नामित विदेशी आतंकवादी संगठन" के रूप में सूचीबद्ध किया गया था।

समूह के नेता मौलाना मसूद अज़हर को 2019 में यूएनएससी द्वारा "वैश्विक आतंकवादी" के रूप में नामित किया गया था। एनआईए ने एक हफ्ते पहले ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी गुर्गों पर अपनी कार्रवाई के तहत कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के एक और शीर्ष आतंकवादी की छह अचल संपत्तियों को कुर्क किया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।