बारामूला के संगरी में NIA की छापेमारी, आतंकी गतिविधियों से जुड़ा है मामला
शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला में राष्ट्रीय जांच (NIA) ने आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले को लेकर छापेमारी की। संगरी कॉलोनी में एक घर पर सुबह-सुबह की गई इस कार्रवाई में आतंकवाद से जुड़े सबूत ढूंढे जा रहे हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में यह एनआईए का एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है। पहले भी एनआईए आतंकी मामलों कार्रवाई कर चुका है।
जागरण टीम, जम्मू। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एनआईए ने एक साथ पांच राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और असम में 26 स्थानों पर छापेमारी की।
कई आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेक्ट्रानिक उपकरण, पर्चे और पत्रिकाएं जब्त की हैं। कई संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एनआईए के मुताबिक, शेख सुल्तान सलाह उद्दीन अयूबी उर्फ अयूबी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे दिल्ली के पटियाला हाउस स्थित विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
हिरासत में लिया गया इमाम
बारामूला से एक इमाम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े ये लोग युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में जुटे थे और इसके लिए भर्ती अभियान चला रहे थे। एनआईए की एक टीम ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में छापेमारी कर दो भाइयों असद व अहमद को हिरासत में लिया।यह भी पढ़ें- Kishtwar Encounter: चटरू इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, दोनों तरफ से हो रही भारी गोलीबारी
दोनों यूनानी दवाओं का काम करते हैं। इनके पिता मुस्तफाबाद में मोहम्मदिया नाम से मदरसा चलाते थे। कश्मीर के बारामुला व पुलवामा में छापेमारी कर दो युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें एक मस्जिद में इमाम है। उत्तर प्रदेश में एनआईए और एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई कर मेरठ और सहारनपुर से जैश से जुड़े दो लोगों को उठाया है।
दोनों यूनानी दवाओं का काम करते हैं। इनके पिता मुस्तफाबाद में मोहम्मदिया नाम से मदरसा चलाते थे। कश्मीर के बारामुला व पुलवामा में छापेमारी कर दो युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें एक मस्जिद में इमाम है। उत्तर प्रदेश में एनआईए और एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई कर मेरठ और सहारनपुर से जैश से जुड़े दो लोगों को उठाया है।
सुबह सात बजे एनआईए की टीम ने मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र से 22 वर्षीय महकार से सघन पूछताछ की। महकार मस्जिद में सफाई का काम करता है। टीम महकार को अपने साथ ले गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।