Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बारामूला के संगरी में NIA की छापेमारी, आतंकी गतिविधियों से जुड़ा है मामला

शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला में राष्ट्रीय जांच (NIA) ने आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले को लेकर छापेमारी की। संगरी कॉलोनी में एक घर पर सुबह-सुबह की गई इस कार्रवाई में आतंकवाद से जुड़े सबूत ढूंढे जा रहे हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में यह एनआईए का एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है। पहले भी एनआईए आतंकी मामलों कार्रवाई कर चुका है।

By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Sat, 05 Oct 2024 09:36 AM (IST)
Hero Image
बारामूला में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, बारामूला। शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला के संगरी कॉलोनी में स्थित एक घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन समूह की गतिविधियों से जुड़े मामले में की जा रही है।

बता दें कि एनआईए ने इससे पहले भी कई आतंकी मामलों में कार्रवाई की है। एनआईए की यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी आतंकी साजिश मामले में जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, यूपी, असम और दिल्ली में सहित पांच राज्यों में 22 स्थानों पर तलाशी ले रही है।

खबर अपडेट हो रही है...

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें