Srinagar News: एनआईए ने नार्को आतंकवाद पर की बड़ी कार्रवाई, चार तस्करों के घर किए कुर्क
नार्को आतंकवाद मामले में चार आरोपियों के घरों को कुर्क कर दिया है। एनआईए ने ये कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा-कुपवाड़ा क्षेत्र में सक्रिय प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन को आर्थिक मजबूती देने के लिए चार तस्करों के घरों को कुर्क किया है। इम मामले में एनआईए अब तक 12 को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि 15 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर है।
एजेंसी, श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नार्को-आतंकवाद मामले में चार आरोपियों के घरों को कुर्क किया है। एनआईए ने बताया कि मामला जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा-कुपवाड़ा क्षेत्र में सक्रिय प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) द्वारा हिंसक आतंकवादी गतिविधियों को वित्त पोषित करने के लिए मादक दवाओं को बेचने के संबंध में है।
चार आरोपियों की संपत्ति की कुर्क
कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले फंडिंग नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक बड़े कदम में एनआईए ने लश्कर और एचएम से जुड़े हंदवाड़ा नार्को-आतंकवाद मामले में चार आवासीय संपत्तियों को कुर्क किया और नकदी जब्त की।
एजेंसी ने कहा कि एनआईए ने उत्तरी कश्मीर जिले के हंदवाड़ा तहसील में चार आरोपियों की संपत्ति कुर्क की है, जिसमें गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत कुल 2.27 करोड़ रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Bharti News: जूनियर इंजीनियर के 855 पदों पर भर्ती की चयन लिस्ट जारी, अब जान लें आगे का प्रोसेस
12 को किया गिरफ्तार 15 के खिलाफ आरोप पत्र दायर
इसमें कहा गया है कि कुर्क की गई अचल संपत्तियों में आरोपी अफाक अहमद वानी का दो मंजिला घर, आरोपी मुनीर अहमद पांडे का एक मंजिला घर, आरोपी सलीम अंद्राबी का घर और आरोपी इस्लाम-उल-हक का दो मंजिला घर शामिल है। एनआईए ने कहा कि मामले में अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 15 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।