'LAC पर सामान्य नहीं स्थिति, पाक को नहीं रास आ रहा घाटी का विकास'-बोले उत्तरी कमान प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी
श्रीनगर में सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस कार्यक्रम में उत्तरी कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Northern Command Chief Upendra Dwivedi) ने उत्तरी सीमा को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि उत्तरी सीमा स्थिर है लेकिन सामान्य नहीं है। ये एक संवेदनशील क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में काफी सकारात्मक बदलाव हुए हैं।
एजेंसी (पीटीआई), श्रीनगर। सेना के एक शीर्ष कमांडर ने लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति का जिक्र करते हुए रविवार को कहा कि उत्तरी सीमा स्थिर है लेकिन 'सामान्य नहीं' है।
उत्तरी कमान के कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में सात फिक्शन बिंदुओं में से पांच को सुलझा लिया गया है, जहां भारतीय सेना और चीनी पीएलए मई 2020 से गतिरोध में बंद हैं। बाकी क्षेत्रों के लिए बातचीत चल रही है।
उत्तरी सीमा क्षेत्र संवेदनशील: लेफ्टिनेंट जनरल
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उत्तरी सीमा क्षेत्र स्थिर है लेकिन यह सामान्य नहीं है या मैं कह सकता हूं कि यह संवेदनशील है। सेना कमांडर ने स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि पड़ोसी देश ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र में आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया है क्योंकि उन्हें यहां चल रहे विकास कार्य पसंद नहीं हैं।
इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि वे आने वाले दिनों में आतंकवादी गतिविधियों पर काबू पा लेंगे। पुंछ-राजौरी क्षेत्र में लोगों के जीवन में समृद्धि और सुधार हुआ था। निवेश आ रहा था और लोगों को नौकरियां मिल रही थीं। हमारे पड़ोसी देश को शांति और समृद्धि का यह माहौल पसंद नहीं था। यही कारण है कि वे क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन हमने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।
साल 2023 रहा शून्य घुसपैठ वर्ष
लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों के बीच समन्वय को बेहतर बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जा रही है, साथ ही हम कुछ बदलाव भी कर रहे हैं। इससे हमें स्थिति को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। सेना कमांडर ने कहा कि 2023 को 'शून्य-घुसपैठ वर्ष' घोषित किया गया है क्योंकि कोई भी आतंकवादी नियंत्रण रेखा के माध्यम से आने में सक्षम नहीं था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।