J&K Election 2024: 'पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं', उमर अब्दुल्ला ने मोदी-शाह पर साधा निशाना
Jammu-Kashmir Assembly Election 2024 जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के चुनाव से पहले नेताओं का एक-दूसरे पर जुबानी हमला जारी है। नेकां के उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हिंसा के लिए तीन परिवारों को जिम्मेदार ठहराकर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में आतंकी हिंसा के लिए तीन परिवारों को जिम्मेदार ठहराकर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं। अगर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी गई है तो उससे बातचीत क्यों नहीं हो सकती।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा आतंकी हिंसा के लिए लिए तीन परिवारों को जिम्मेदार ठहराती है जबकि देश के बाकी हिस्सों में इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराती है। आतंकी हिंसा में पाकिस्तान की भूमिका संदेह से परे है।
'पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर का सबसे बड़ा नुकसान किया है'
बड़गाम और गांदरबल से चुनाव लड़ रहे उमर ने बड़गाम के नारबल में रैली के बाद पत्रकारों से बातचीत में महबूबा मुफ्ती को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर का सबसे बड़ा नुकसान किया है। इसने ही भाजपा को जम्मू-कश्मीर में सत्ता तक पहुंचाया और आज भी यह पर्दे के पीछे भाजपा के साथ संपर्क में नजर आती है।यह भी पढ़ें- J&K Election: जम्मू साउथ में वोटर्स की खामोशी बढ़ा रही प्रत्याशियों की बेचैनी, BJP-Congress में मुख्य मुकाबला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।