Move to Jagran APP

JK Elections: 'राम माधव हमें वीडियो दिखाएं... कौन से आतंकी की मदद ली; सबूत दें', बीजेपी को उमर अब्दुल्ला की दो टूक

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले घमासान जारी है। बीजेपी नेता राम माधव के हाल ही में दिए बयान पर नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला भड़क गए हैं। उन्होंने राम माधव को चुनौती दी है कि वे उनकी पार्टी पर लगाए गए आरोप सिद्ध करके दिखाएं। दरअसल राम माधव ने नेकां और पीडियों पर पूर्व आतंकियों का समर्थन मिलने के आरोप लगाए थे।

By Gurpreet Cheema Edited By: Gurpreet Cheema Updated: Fri, 06 Sep 2024 06:12 PM (IST)
Hero Image
राम माधव के आतंकी वाले बयान पर भड़के उमर अब्दुल्ला
जागरण टीम, श्रीनगर/राजौरी। राजनीतिक दलों पर पूर्व आतंकियों के गठजोड़ के आरोपों को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप के बीच सियासी घमासान और बढ़ गया है। भाजपा नेता राम माधव ने बुधवार को आरोप लगाया था कि नेशनल कान्फ्रेंस (नेकां) और पीडीपी चुनाव जीतने के लिए पूर्व आतंकियों की मदद ले रही हैं।

इस पर नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को बड़गाम सीट से नामांकन के बाद चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा नेता को अपने आरोप साबित करने चाहिए। इसे आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद करा ने आरोप जड़ा कि दूसरों पर आरोप लगाने वाले राम माधव को पता होना चाहिए कि तीन वर्ष पहले भाजपा में कुछ पूर्व आतंकी शामिल हुए थे।

राम माधव ने दिया अजीब बयान- उमर

बड़गाम में उमर ने कहा कि राम माधव का यह कहना थोड़ा अजीब है कि नेकां पूर्व आतंकियों की मदद ले रही है। हमें बताएं कि कहां? अभियान अभी शुरू ही हुआ है। मुझे यकीन है कि सभी खुफिया रिपोर्ट तक उनकी पहुंच है। उमर ने दावा किया कि हमें मालूम है कि इस चुनाव में कौन से निर्दलीय उम्मीदवार हैं और उनके चुनाव लड़ने का फायदा किसे हो रहा है।

साथ ही कहा कि सत्ता में आने पर वह उपराज्यपाल के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार और कुशासन के आरोपों की जांच कराएंगे। विधानसभा चुनाव में परिसीमन का सबसे अधिक प्रभाव जम्मू में देखा गया है।

ये भी पढ़ें: J&K Election: 'राम माधव सम्पर्क में हैं', उमर अब्दुल्ला ने PDP पर लगाया आरोप; महबूबा बोलीं- अपने भीतर झांकना चाहिए

राम माधव के इस बयान पर घमासान

इस बीच, राम माधव ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार ‘राष्ट्रवादी लोगों’ की होगी, ‘राष्ट्रविरोधी’ की नहीं। राजौरी की नौशहरा सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना का नामांकन कराने के बाद राम माधव ने कहा कि हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यहां जो अगली सरकार बनेगी, वह राष्ट्रवादी लोगों की होगी न कि राष्ट्र-विरोधी लोगों की।

इस राज्य में मुफ्तियों और अब्दुल्लाओं के नेतृत्व वाली कोई सरकार नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हमें यहां एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो देश भर में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों को जारी रखे। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कश्मीर में पूर्व आतंकी खुलेआम नेकां और पीडीपी के लिए प्रचार कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और पार्टी कश्मीर में भी जीत दर्ज करने के अलावा जम्मू संभाग में 35 सीटें हासिल करेगी।

भाजपा से बड़ी कोई दोगली पार्टी नहीं: उमर

अब इसके बाद उमर ने भाजपा नेता राम माधव को आरोप साबित करने की चुनौती दी है। तारिक हमीद करा ने कहा कि भाजपा से बड़ी कोई दोगली पार्टी नहीं है। श्रीनगर की मध्य शाल्टेंग सीट से नामांकन के बाद करा ने कहा कि भाजपा ने जब नेशनल कान्फ्रेंस के साथ गठजोड़ किया था तब वह ठीक थी, लेकिन आज जब वह कांग्रेस के साथ है तो खराब हो गई।

उन्होंने कहा कि शायद भाजपा नेता राम माधव भूल गए हैं कि तीन वर्ष पहले भाजपा में कुछ पूर्व आतंकी शामिल हुए हैं। उस समय भाजपा ने खूब जश्न मनाया था। यहां कौन किसके लिए काम कर रहा है, यह जगजाहिर है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।