Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर विधानसभा परिसर में हुई हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी' की शूटिंग, उमर अब्दुल्ला ने बताया शर्मनाक; कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) इन दिनों अपनी वेब सीरीज महारानी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। महारानी की शूटिंग जम्मू-कश्मीर के विधानसभा परिसर में हुई थी। विधानसभा परिसर में महारानी की शूटिंग होने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधा है। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर प्रशासन की भी कड़ी आलोचना की है।

By Agency Edited By: Preeti Gupta Updated: Fri, 12 Jan 2024 03:46 PM (IST)
Hero Image
उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा परिसर में 'महारानी' की शूटिंग को बताया शर्मनाक
एजेंसी, श्रीनगर। Jammu-Kashmir News: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'महारानी ' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

महारानी की शूटिंग जम्मू-कश्मीर के विधानसभा परिसर में हुई थी। अब इस मामले पर सियासत तेज हो गई है। विधानसभा परिसर में महारानी की शूटिंग होने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधा है। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया है।

महारानी वेब सीरीज की क्या है स्टोरी?

उमर ने विधानसभा परिसर में महारानी की शूटिंग के लिए इजाजत देने पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर कड़ी आलोचना की है। बता दें कि महारानी की शूटिंग पिछले साल जून में जम्मू में विधानसभा परिसर के अंदर की गई थी।

इस सीरीज में बिहार की राजनीति को दिखाया गया है, जब चारा घोटाला मामले में फंस जाने के बाद किस तरह से लालू यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री का पद दिया था।

'एक्टर और एक्ट्रेस विधानसभा में कर रहे शूटिंग'

उमर ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, 'लोकतंत्र की जननी' का असली चेहरा, जहां एक समय सभी दलों, विभिन्न धर्मों के लोग और जम्मू-कश्मीर से चुने गए लोग किसी मामले पर कानून बनाते हैं तो वहीं, अब एक्टर और एक्ट्रेस विधानसभा में ड्रामा कर रहे हैं।

ड्रामा के सेट के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा संचालित सरकार ने लोकतंत्र के प्रतीक, जहां कभी नेता बैठते थे, कानून बनाते थे, लेकिन अब वहां ड्रामा शूटिंग हो रही है।

यह भी पढ़ें- Jammu: अब साल में 4 बार अपने काम का ब्यौरा देंगे सरकारी कर्मचारी, कर्मचारी प्रदर्शन नियंत्रण पोर्टल पर देंगे हर जानकारी

20 दिसंबर, 2018 को भंग की गई जम्मू-कश्मीर विधानसभा

20 दिसंबर, 2018 को राज्यपाल द्वारा जम्मू-कश्मीर विधानसभा को भंग कर दिया गया था। 20 जून, 2018 को 25 सदस्यीय भाजपा द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार अल्पमत में आ गई थी।

राज्यपाल नियुक्त करने से पहले विधानसभा को 19 दिसंबर, 2018 तक निलंबित रखा गया था। वहीं, दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित होने के बाद से यहां कोई विधानसभा चुनाव नहीं हुए।

यह भी पढ़ें- Srinagar: 'बिन बुलाए कौन जाता है, इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण पर बोले उमर अब्दुल्ला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।