कार्यभार संभालते ही एक्शन में उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर को फिर राज्य का दर्जा देने के लिए पारित किया प्रस्ताव
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कार्यभार संभाल लिया है। अपनी पहली कैबिनेट बैठक में उन्होंने जम्मू कश्मीर के राज्य के दर्जे की पुनर्बहाली के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। हालांकि अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित न करने पर विरोधियों ने उमर अब्दुल्ला को निशाने पर लिया है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कार्यभार संभाल लिया है। शुक्रवार को उमर अब्दुल्ला ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक की है।
हालांकि, अपनी पहली कैबिनेट बैठक में अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित न करने पर उमर अब्दुल्ला विरोधियों को निशाने पर आ गए हैं।
राज्य के दर्जे की पुनर्बहाली के लिए प्रस्ताव पारित
मुख्यमंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभालने के बाद उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में जम्मू कश्मीर के राज्य के दर्जे की पुनर्बहाली के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है।उन्होंने बैठक में अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण के खिलाफ कोई जिक्र नहीं किया। हालांकि, कैबिनेट बैठक को लेकर प्रदेश सरकार ने कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कैबिनेट की बैठक से पहले विभागों का बंटवारा, CM उमर अब्दुल्ला समेत किस मंत्री को मिला कौनसा विभाग
पीएम मोदी से जल्द कर सकते हैं मुलाकात
सूत्रों के अनुसार, बैठक में सिर्फ राज्य के दर्जे की बहाली का प्रस्ताव लाया गया। कहा जा रहा है कि उमर अब्दुल्ला अब जल्द ही नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उन्हें इस प्रस्ताव की जानकारी देते हुए, राज्य के दर्जे की बहाली पर जोर देंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।