Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट, मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी में हल्की बर्फबारी-बारिश के बीच जारी की यह चेतावनी

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 03:20 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बीच विभाग ने 6 और 7 अक्टूबर को किसानों को गतिविधियां स्थगित रखने की सलाह दी है। कश्मीर चिनाब घाटी और पीर पंजाल में बर्फबारी की संभावना है। जम्मू संभाग में भारी बारिश और कश्मीर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

    Hero Image
    मौसम विभाग के अनुसार 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक मौसम सामान्यतः शुष्क रहेगा।

    डिजिटल डेस्क, जागरण, श्रीनगर। ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बीच मौसम विभाग ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस चेतवावनी के साथ मौसम विभाग ने पूरे संभाग में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच मौसम विभाग ने किसानों को भी 6 और 7 अक्टूबर के बीच सभी गतिविधियां स्थगित रखने की सलाह दी है। विभाग ने कहा, "भूस्खलन और संवेदनशील स्थानों पर पत्थर गिरने की संभावना है। कश्मीर, चिनाब घाटी और पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और दक्षिण कश्मीर तथा चिनाब घाटी के कुछ ऊंचे इलाकों में भी मध्यम से भारी बर्फबारी की संभावना है।"

    यह भी पढ़ें- कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी; बांडीपोरा-गुरेज मार्ग बंद, यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

    इसके अलावा मौसम विभाग ने आज आमतौर पर बादल छाए रहने और जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज और तेज़ हवाओं जबकि ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना भी जताई है।

    इसमें आगे कहा गया है कि जम्मू संभाग में भी कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कश्मीर के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

    "हल्की से मध्यम बारिश व ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी का सिलसिला दोपहर तक होने की संभावना जताई जा रही है। उसके बाद स्थिति में सुधार होगा।" वहीं "8 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर एक बार फिर हल्की बारिश की संभावना है।" मौसम विभाग ने कहा, "9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक मौसम सामान्यतः शुष्क रहेगा।"

    यह भी पढ़ें- लद्दाख हिंसा के बाद जोधपुर जेल में बंद सोनम वांगचुक ने लोगों के नाम भेजा संदेश, जानें क्या कहा?

    इस बीच, गुलमर्ग, सिंथन टॉप, साधना दर्रा, राजदान टॉप जैसे ऊंचे इलाकों में आज सुबह मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जबकि श्रीनगर सहित मैदानी इलाकों में कल देर रात से बारिश हो रही है।

    मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में आज दिन का अधिकतम -तापमान -व न्यूनतम 10.5,काजीगुंड में अधिकतम - व न्यूनतम 8.3,पहलगाम में अधिकतम -व न्यूनतम 6.8,कुपवाड़ा में अधिकतम - व न्यूनतम 9.6,कुकरनाग में अधिकतम - व न्यूनतम 8.8 जबकि गुलमर्ग में अधिकतम - व न्यूनतम 3.8 डिग्री सेलसियस रिकार्ड किया गया।

    बांडीपुर-गुरेज,करनाह-कुपवाड़ा रोड यातायात के लिए बंद। घाटी के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी के चलते कई आंतरिक संपर्क रोड़ अहतियातन बंद किए गए। गुरेज में बर्फबारी के चलते बांडीपुर-गुरेज तथा कुपवाड़ा-करनाह रोड़ यातायात के लिए अहतियातन बंद किया गया।

    यह भी पढ़ें- सोनमर्ग रोड पर रात का सफर यात्रियों के लिए बना बड़ा खतरा, जोजी-ला सुरंग निर्माण में लगी हाई-मास्ट लाइट खराब

    वहीं खबर लिखे जाने तक घाटी के ऊपरी इलाकों में रुक रक कर बर्फबारी जबकि श्रीनगर समेत निचले इलाकों में बारिश का सिलिसिला रुक रुक कर जारी था।संबंधित अधिकारियों के अनुसार दोनों मार्गों पर बर्फबारी से पैदा हुई फिसलन के चलते दनों मार्ग बंद किए गए।

    वहीं मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान भी घाटी में मौसम के मिजाज तीखे बने रहने तथा इस बीच ऊपरी इलाकों में बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने 8 अक्तूबर से घाटी के मौसम में सुधार की संभावना जताई है।