पाकिस्तान में बैठा हिजबुल कमांडर कर रहा आतंकी फंडिंग, हर माह दिए 15 हजार रुपये; पूरे JK में तैयार किया मजबूत नेटवर्क
Terrorism in Jammu-Kashmir जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को जिंदा रखने के लिए आतंकी संगठन मारे गए और पकड़े गए प्रत्येक आतंकी व ओवरग्राउंड वर्कर के परिवार को हर माह 15 हजार रूपये की वित्तीय मदद उपलब्ध करा रहे हैं। यह जिम्मा हिजबुल मुजाहिदिन के पाकिस्तान स्थित विंग के स्यंभू डिप्टी चीफ कमांडर जफर हुसैन बट उर्फ खुर्शीद कश्मीरी उर्फ मौलवी ने संभाल रखा है।
By naveen sharmaEdited By: Preeti GuptaUpdated: Thu, 14 Dec 2023 11:39 AM (IST)
नवीन नवाज, जम्मू। Terrorism in Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को जिंदा रखने के लिए आतंकी संगठन मारे गए और पकड़े गए प्रत्येक आतंकी व ओवरग्राउंड वर्कर के परिवार को हर माह 15 हजार रूपये की वित्तीय मदद उपलब्ध करा रहे हैं।
हिजबुल मुजाहिदिन के संगठन ने ली जिम्मेदारी
यह जिम्मा हिजबुल मुजाहिदिन के पाकिस्तान स्थित विंग के स्यंभू डिप्टी चीफ कमांडर जफर हुसैन बट उर्फ खुर्शीद कश्मीरी उर्फ मौलवी ने संभाल रखा है। उसने इसके लिए पूरे कश्मीर में एक अपना एक मजबूत नेटवर्क तैयार कर रखा है।
दक्षिण कश्मीर के पांच ठिकानों की ली तलाशी
प्रदेश जांच एजेंसी एसआइए ने बुधवार को इसी नेटवर्क से जुड़े तत्वों के दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग व कुलगाम में पांच ठिकानों की तलाशी ली है। इस दौरान एसआईए ने वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेज, मोबाइल फोन व सिमकार्ड, पेन ड्राइव समेत कुछ अन्य डिजिटल उपकरण और पासपोर्ट जब्त किए हैं।इस तरह हुआ नेटवर्क का खुलासा
मामले की जांच कर रहे एसआईए के एक अधिकारी के अनुसार, मारे गए और पकड़े गए आतंकियों व उनके ओवरग्राउंड वर्करों की वित्तीय मदद के इस नेटवर्क का खुलासा 19 नवंबर को अनंतनाग में पकड़े गए एक आतंकी ओवरग्राउंड वर्कर माजिद अजीज लावे ने किया था।
मारे गए आतंकियों के परिवार को बांटना था पैसा
लावे को पांच लाख रूपये की राशि संग पकड़ा गया था।पूछताछ में पता चला था कि उसने यह पैसा दक्षिण कश्मीर में उन परिवारों में बांटना था,जिनका कोई स्वजन आतंकी बनने के बाद मारा गया था। उसने बताया कि यह पैसा जफर हुसैन बट उर्फ खुर्शीद कश्मीरी ने अपने नेटवर्क के जरिए उसे उपलब्ध कराया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।