Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की साजिश फिर नाकाम, उड़ी में 20 मिनट तक ताबड़तोड़ चली गोलियां; सुरक्षाबलों ने विफल किया घुसपैठ का प्रयास

    श्रीनगर के उड़ी सेक्टर में एलओसी पर भारतीय सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सैनिकों ने घुसपैठियों को वापस खदेड़ दिया जिसके बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। नागरिकों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने के लिए कहा गया है। बीते दिनों में घुसपैठ का यह दूसरा प्रयास था जिसमें सुरक्षा बलों ने मुस्तैदी से कार्रवाई की।

    By naveen sharma Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 25 Aug 2025 03:54 PM (IST)
    Hero Image
    सेना ने उड़ी सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास विफल किया है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में उड़ी(बारामुला) सेक्टर में टुरना के पास एलओसी पर सेना के जवानों ने सोमवार को आतंकियों की घुसपैठ के एक प्रयास को विफल बनाते हुए, उन्हें वापस मार भगाया। इस घटना के बाद सेना के जवानों ने उड़ी सेक्टर के विभिन्न इलाकों में एलओसी पर सघन तलाशी अभियान चला रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी अग्रिम बस्तियों में लोगों को सूचित किया गया है, वह अपने इलाके में किसी भी संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर तुरंत निकटवर्ती सुरक्षा चौकी को सूचित करें। यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि बीते 15 दिनों उड़ी सेक्टर में यह गुलाम कश्मीर की तरफ से घुसपैठ का दूसरा प्रयास है।

    इससे पूर्व 13 अगस्त को उड़ी सेक्टर के चुरुंडा इलाके में पाकिस्तानी सेना के बैट दस्ते ने घुसपैठ का प्रयास किया था। बैट हमले को नाकाम बनाते हुए एक सैन्यकर्मी वीरगति को प्राप्त हुआ था।

    उड़ी सेक्टर से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह तड़के उड़ी सेक्टर में एलओसी के साथ सटे टुरना इलाके में सेना के जवानों ने एलओसी के पार से कुछ हथियारबंद आतंकियों को भारतीय इलाके की तरफ आते देखा। जवानों ने आस पास की सभी चौकियों को सचेत करते हुए वहां अपनी पोजीशन संभाली और घुसपैठियों पर नजर रखी।

    जैसे ही वह भारतीय सीमा में दाखिल होने लगे, जवानों ने उन्हें ललकारते हुए सरेंडर के लिए कहा। जवानों की ललकार सुनते ही घुसपैठियों ने जिनकी संख्या से तीन से चार बताई जाती है, ने वहीं पर झाढ़ियों के बीच पोजीशन लेकर फायर कर दिया। जवानों ने भी जवाबी फायर किया।

    दोनों तरफ से करीब 20 मिनट तक गोलीबारी हुई। घुसपैठियों की तरफ से गोलीबारी बंद होने पर जवानों ने भी फायरिंग बंद कर दी । बताया जा रहा है गोलीबारी के दौरान आतंकी वापस गुलाम कश्मीर में अपने ठिकाने की तरफ लौट गए।

    अलबत्ता, जवानों ने मुठभेड़ स्थल समेत एलओसी के साथ सटे सभी इलाकों में एहतियात के तौर पर तलाशी अभियान चला रखा है। अन्य विवरण की प्रतीक्षा है।