PM Modi in Srinagar: 'अब बच्चों के हाथों में पत्थर नहीं, किताबें-कलम और लैपटॉप हैं', श्रीनगर में बोले पीएम मोदी
PM Modi in Srinagar जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज पीएम मोदी ने महारैली को संबोधित किया। उन्होंने आतंकवाद और परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि आज बच्चों के हाथ में पत्थर नहीं बल्कि किताबें और लैपटॉप हैं। उन्होंने कहा कि आतंक और साजिश रचने वालों को मिटाने के लिए मैं आया हूं। कुछ समय बाद पीएम मोदी कटड़ा में दूसरी जनसभा करेंगे।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। PM Modi in Jammu Kashmir: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के एक दिन बाद यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में महारैली को संबोधित किया।
श्रीनगर में वीरवार को महारैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जवानों में जोश, बजुर्गों की आंखों में शांति का संदेश व माताओं में उत्साह ही नया कश्मीर है। जम्मू-कश्मीर की तेज तरक्की सबका उद्देश्य है। इसी पैगाम के साथ आपके बीच आया हूं।
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। पीएम आज कटड़ा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन परिसर पर करीब 3 बजे हेलीपेड पर उतरेंगे।
बच्चों के हाथ में पत्थर नहीं किताबें हैं: पीएम मोदी
आतंकवाद पर नकेल कसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साथियों जम्मू-कश्मीर को टेरर से आजाद कराना जम्मू-कश्मीर के खिलाफ साजिश करने वाली हर ताकत को मिटाना और यहां के नौजवानों को यहीं पर रोजगार के मौके दिलाना यह मोदी का इरादा है मोदी का वादा है।
यह भी पढ़ें- J&K Election: तेज विकास से खुशहाली का संदेश देने आज कश्मीर में आ रहे पीएम मोदी, कटड़ा-श्रीनगर में करेंगे चुनावी सभाएं
परिवारवाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमारी एक और पीढ़ी को एक और नस्ल को तीन परिवारों के हाथों में तबाह नहीं होने दूंगा। इसलिए अमन की बहाली के लिए पूरी ईमानदारी से जुड़ा हूं। आज देखिए पूरे जम्मू कश्मीर में स्कूल कॉलेज आराम से चल रहे हैं बच्चों के हाथ में पत्थर नहीं है किताबें और लैपटॉप हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।