PM Rally Kashmir Song: कश्मीर के युवा गायक ने PM मोदी के लिए बनाया गाना, इंटरनेट मीडिया पर खूब हो रहा वायरल
PM Rally Kashmir Song जम्मू कश्मीर के युवा गायक ने पीएम मोदी की तारीफ में गाना बनाया है। इस गाने को इंटरनेट मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इमरान अजीज ने तीन मिनट का अपना यह गाना यू ट्यूब पर अपलोड किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात मार्च 2024 को गुरूवार को कश्मीर आ रहे हैं। कश्मीर में पीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। PM Rally Kashmir Song: धारा 370 खत्म हुई है, आयी खुशहाली है, कश्मीर सुलगता था मेरा,अब छायी हरियाली है। मोदी जी आएंगे कश्मीर की शान बढ़ाएंगे। यह गीत इंटरनेट मीडिया पर खूब रंग जमा रहा है। यह गीत भाजपा के चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं है और न भाजपा के किसी नेता या कार्यकर्ता ने इसे लिखा, गाया और संगीतबद्ध किया है।
यह गीत दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग के रहने वाले गायक व संगीतकार इमरान अजीज ने लिखा और गाया है। कहने को इमरान अजीज का गीत है,लेकिन जिस तरह से स्थानीय लोग इसे इंटरनेट मीडिया पर आगे बढ़ा रहे हैं, उससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कश्मीर आगमन को लेकर आम कश्मीरी पूरी तरह उत्सुकत और उत्साहित है।
इमरान अजीज ने यू ट्यूब पर गाना किया अपलोड
इमरान अजीज ने तीन मिनट का अपना यह गाना यू ट्यूब पर अपलोड किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात मार्च 2024 को वीरवार को कश्मीर आ रहे हैं। वह श्रीनगर में विकसित जम्मू कश्मीर विकसित भारत कार्यक्रम में भाग लेंगे और जनता को संबोधित करेंगे।इमरान अजीज ने कहा कि मेरा सियासत से कोई लेना देना नहीं है, मेरा सिर्फ कश्मीर से और अपने मुल्क से सरोकार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो इस देश के लिए किया है, जो हम कश्मीरियों के लिए किया है, वह कोई और नहीं कर सका। मैं उनका बहत बड़ा प्रशंसक हूं और उनके स्वागत में ही मैने यह गीत लिखा है।
ये है गाने के बोल
इमरान अजीज ने कहा कि यह गीत सिर्फ मेरे दिल की बात नहं है, यह आम कश्मीरी के जज्बात और उम्मीदों का गीत है। गीत की शुरुआत यूं- है मोदी आएंगे,कमल खिलाएंगे, झंडा लहराएंगे। कल हम सब मोदी जी की रैली में जाएंगे, मोदी जी आएंगे, कश्मीर की शान बढ़ाएंगे...यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर की इस सीट से उम्मीदवार का किया एलान, जी.एम सरूरी लड़ेंगे चुनाव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।