Move to Jagran APP

मीडिया कर्मियों को धमकाने के मामले में एक दर्जन जगहों पर पुलिस ने ली तलाशी, कई डिजिटल उपकरण और दस्तावेज बरामद

आरएफ ने पहले भी कई बार कश्मीर में पत्रकारों को धमकाया है। बीते वर्ष भी पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर दावा किया था कि वह टीआरएफ का मुखपत्र कहलाने वाले ब्लाग कश्मीर फाइट्स को चला रहे हैं।

By naveen sharmaEdited By: Lokesh Chandra MishraUpdated: Sat, 19 Nov 2022 10:09 PM (IST)
Hero Image
जांच में पाया कि यह धमकी कश्मीर से तुर्किये भागे एक पूर्व आतंकी मुख्तार बाबा ने जारी की है।
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : आतंक का नया पर्याय बने द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ द्वारा कश्मीर में मीडियाकर्मियों को धमकाए जाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को वादी के तीन जिलों में लगभग एक दर्जन जगहों पर तलाशी ली। जिन मकानों की तलाशी ली गई, उनमें से मुख्तार बाबा समेत चार आतंकी और एक वकील व शेष अन्य मीडियाकर्मी ही हैं। तलाशी अभियान में मोबाइल फाेन, लैपटाप, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव व अन्य डिजिटल उपकरण, बैंक दस्तावेज, रबर की मुहरें, पासपोर्ट, नकदी और सऊदी मुद्रा भी बरामद की गई है।

टीआरएफ ने पहले भी कई बार कश्मीर में पत्रकारों को धमकाया है। बीते वर्ष भी पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर दावा किया था कि वह टीआरएफ का मुखपत्र कहलाने वाले ब्लाग कश्मीर फाइट्स को चला रहे हैं। बीते सप्ताह भी टीआरएफ ने कश्मीर में कुछ मीडियाकर्मियों को सुरक्षाबलों का मुखबिर करार देते हुए उनके लिए धमकी जारी की थी। पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि यह धमकी कश्मीर से तुर्किये भागे एक पूर्व आतंकी मुख्तार बाबा ने जारी की है। मुख्तार बाबा पत्रकार भी रहा है और वह कश्मीर के चार प्रमुख मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा रहा है।

पुलिस ने टीआरएफ और मुख्तार बाबा के नेटवर्क में शामिल संदिग्ध तत्वों को चिह्नित करते हुए उनके ठिकानों पर आज तलाशी ली। इसके लिए पुलिस ने अदालत से आवश्यक अनुमति प्राप्त की और प्रत्येक जांच दल में एक इंस्पेक्टर या फिर सब इंस्पेक्टर में पाच पुलिसकर्मी शामिल किए गए। एसपी सिटी साउथ श्रीनगर लक्ष्य शर्मा की निगरानी ने इन जांच दलों ने एक साथ 12 जगहों पर तलाशी ली। यह तलाशी अभियान श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम जिले में चला।

पुलिस ने नौगाम श्रीनगर स्थित मुख्तार बाबा के मकान की भी तलाशी ली। मुख्तार बाबा का अपने भाइयों के साथ बीते 20 वर्ष से कोई संबंध नहीं है। वह उनसे अलग ही रहता था। पाकिस्तान में छिपे बैठे टीआरएफ कमांडर सज्जाद शेख उर्फ सज्जाद गुल के एचएमटी स्थित मकान में भी तलाशी ली गई है।ईदगाह में ईदगाह में मोमिन गुलजार के घर को भी खंगाला गया है। मोमिन गुलजार टीआरएफ का एक सक्रिय आतंकी है और उसे श्रीनगर का एरिया कमांडर बताया जाता है। कुलगाम में आतंकी कमांडर बासित डार के घर में भी तलाशी ली गई है।

श्रीनगर के रैनावारी में सज्जाद करालयारी, सौरा में गौहर गिलानी, लाल बाजार में राशिद मकबूल, रावलपोरा में वसीम खालिद , अनंतनाग में खालिद गुल, अनंतनाग में काजी शिबली के घर में भी तलाशी ली गई है। यह सभी पत्रकार हैं। श्रीनगर के खनयार में आदिल पंडित के मकान में तलाशी ली गई है। वह पेशे से वकील है और अलगाववादियों व पत्थरबाजों के मामलों की पैरवी को प्राथमिकता देता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।