Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jammu Kashmir News: आतंक पर कड़ा प्रहार! बारामूला में पुलिस ने तीन घोषित अपराधियों की करोड़ों की संपत्ति की कुर्क

जम्मू और कश्मीर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि बारामूला में पुलिस (Baramulla Police) ने घोषित अपराधियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्त किया है। यह संपत्ति पुलिस ने कहा कि जमीन मोहम्मद लतीफ सदर दीन और अजीज दीन की थी। यह कार्रवाई उरी पुलिस स्टेशन दर्ज विभिन्न धाराओं में की गई है।

By Agency Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sun, 07 Apr 2024 11:43 AM (IST)
Hero Image
Jammu Kashmir: बारामूला में पुलिस ने तीन घोषित अपराधियों की करोड़ों की संपत्ति की कुर्क। फाइल फोटो

एएनआई,बारामूला। पुलिस (Baramulla Police) के अधिकारियों ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि बारामूला (Baramulla News) में पुलिस ने घोषित अपराधियों की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है। जो पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में घुसपैठ कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उरी के उप-न्यायाधीश द्वारा पारित कुर्की आदेश प्राप्त किया। जिसमें कहा गया कि भूमि 30 कनाल और 15 मरला है।

पुलिस ने कहा कि जमीन मोहम्मद लतीफ (18 कनाल और 6 मरला), सदर दीन (9 मरला) और अजीज दीन (12 कनाल) की थी। यह कार्रवाई उरी पुलिस स्टेशन में दर्ज कानून की विभिन्न धाराओं के तहत की गई। पुलिस ने कहा कि पुलिस की जांच के दौरान संपत्ति की पहचान घोषित अपराधियों से संबंधित के रूप में की गई थी।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर