Move to Jagran APP

Jammu Kashmir : सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार पर कश्मीर में सियासत, निशाने पर महबूबा

सलीम ने कहा कि अब 13 नवंबर को भारत पाक का मैच नहीं होगा और न पाकिस्तान-भारत के बीच मैच की हार-जीत पर होने वाला हंगामा होगा। महबूबा ने जो आरोप लगाया है उसके मुताबिक पुलिस के पास भी स्थानीय युवाओं को तंग करने का कोई बहाना भी नहीं होगा।

By naveen sharmaEdited By: Rahul SharmaUpdated: Fri, 11 Nov 2022 07:21 AM (IST)
Hero Image
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की युवा इकाई का सम्मेलन 13 नवंबर को प्रस्तावित था।
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की पराजय के बाद कश्मीर में सियासत तेज हो गई है। इस बार पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती निशाने पर आ गई हैं, क्योंकि उन्होंने रविवार को होने वाले अपनी पार्टी की युवा इकाई के प्रस्तावित सम्मेलन को सिर्फ इसलिए स्थगित करने का एलान किया था कि भारत-पाक के बीच फाइनल मुकाबले की संभावना थी।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की युवा इकाई का सम्मेलन 13 नवंबर को प्रस्तावित था। सुबह ही महबूबा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इसे स्थगित किए जाने का ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि रविवार को संभवत: भारत और पाकिस्तान के बीच ही टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, इसलिए पार्टी की युवा इकाई का प्रस्तावित सम्मेलन स्थगित किया जा रहा है।

अगर वह यहीं तक सीमित रहतीं तो शायद विवाद न होता, उन्होंने प्रशासन पर युवाओं के उत्पीड़न का आरोप भी लगाते हुए कहा कि उम्मीद करती हूं कि इस बार क्रिकेट मैच को प्रशासन एक खेल भावना से ही लेगा और वह इसकी आड़ में कश्मीरी नौजवानों को जेलों में बंद नहीं करेगा। यूएई में बीते वर्ष टी20 विश्व कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने पर कई युवाओं को हिरासत में लिया गया था।

भारत और इंग्लैंड के बीच वीरवार को सेमीफाइनल मुकाबले के बाद स्थानीय हल्कों में महबूबा को लेकर कई लोगों ने सवाल शुरू कर दिया कि क्या वह अब रविवार को पार्टी का सम्मेलन करेंगी। सामाजिक कार्यकर्ता सलीम रेशी ने कहा कि अब 13 नवंबर को भारत पाक का मैच नहीं होगा और न पाकिस्तान-भारत के बीच मैच की हार-जीत पर होने वाला हंगामा होगा। महबूबा ने जो आरोप लगाया है उसके मुताबिक, पुलिस के पास भी स्थानीय युवाओं को तंग करने का कोई बहाना भी नहीं होगा। ऐसे हालात में उनके सम्मेलन में युवाओं की भीड़ ही भीड़ होगी। इसलिए वह अब जरूर रविवार को सम्मेलन बुला रही होंगी। मैं इसका इंतजार कर रहा हूं।

श्रीनगर के पूर्व डिप्टी मेयर शेख इमरान ने कहा कि पीडीपी ने अपना सम्मेलन भारत-पाक मैच के मद्देनजर नहीं बल्कि युवाओं के उदासीन रवैये को देखते हुए किया है। सम्मेलन के लिए भीड़ जमा करने में पीडीपी कामयाब नहीं हो रही है, इसलिए इसे कुछ दिन के लिए स्थगित किया गया है। रही बात युवाओं के उत्पीड़न की तो इन्हीं महबूबा के मुख्यमंत्री रहते हुए हजारों कश्मीरी नौजवानों को पुलिस ने जेलों में बंद किया था, क्या उस समय युवाओं का उत्पीड़न नहीं हुआ था।

  • भारत-पाक मैच होता तो सम्मेलन में कौन आता, इसलिए महबूबा मुफ्ती ने अपना सम्मेलन रद् किया है। अब उन्हें सम्मेलन बुला लेना चाहिए, क्योंकि उन्होंने पूरी तैयारी की थी, लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगी, कारण सभी जानते हैं।- बिलाल बशीर बट, कश्मीर मामलों के जानकार
  • हम पूरी तरह से तैयार हैं। कश्मीर के लोगों में क्रिकेट के प्रति एक जुनून है और उसी को देखते हुए हमने अपनी रैली को स्थगित किया था। अब बेशक भारतीय टीम नहीं खेल रही है, लेकिन फिर से रैली के लिए संबंधित प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। शुक्रवार को इस विषय में पार्टी अध्यक्ष एक बैठक कर रही हैं, उसमें रैली की नई तिथि का फैसला किया जाएगा। -सुहैल बुखारी, पीडीपी के प्रवक्ता 
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।