J&K: लोकसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में... सुरक्षाबलों को भी प्रशिक्षण, मीडियाकर्मियों के लिए जिला स्तर पर कार्यशालाओं का किया आयोजन
शनिवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी पांडुरंग के पोले ने कहा कि प्रदेश में शांत सुरक्षित और विश्वासपूर्ण वातावरण में पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ लोकसभा की चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहा हैं। साथ ही प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी अपने अंतिम चरण में हैं। चुनाव कार्यालय ने प्रदेश में मीडियाकर्मियों के लिए चुनावी कवरेज के लिए कार्यशालाओ का आयोजन किया।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पांडुरंग के पोले ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। प्रदेश में शांत, सुरक्षित और विश्वासपूर्ण वातावरण में पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए हर संभव उपाय किया जा रहा है।
इस बीच, चुनाव कार्यालय ने प्रदेश में मीडियाकर्मियों के लिए चुनाव गतिविधियों की कवरेज के संदर्भ जिला स्तर पर कार्यशालाओ का भी आयोजन किया। पांडुरंग ने कहा कि सभी संबधित पक्षों को, पुलिस, अर्धसैन्यबलों, राजनीतिक दलों, अधिकारियों व अन्य लोगों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सभी तैयारियां हुई पूरी
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि चुनाव से पहले संबंधित लोगों को आवश्यक जानकारी हो और वे खुद को देश के सबसे बड़े समारोह के लिए खुद को तैयार रखें। चुनाव कार्यालय और जम्मू कश्मीर प्रशासन चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।बीते छह माह से संबंधित प्रशासनिक कार्यों को पूरा किया जा रहा है। सभी तैयारियां लगभग हो चुकी हैं जो शेष हैं, वह अगले चंद दिन में पूरी कर ली जाएंगी। हमारे पास राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला व ब्लाक स्तर तक प्रशिक्षित लोग हैं।
चुनाव की घोषणा होते ही गतिविधियों में आएगी तेजी
पुलिस, सीआरपीएफ और राजनीतिक दलों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित नियमों से अवगत कराया जा रहा है। चुनाव आयोग जैसे ही चुनाव की घोषणा करेगा हम गतिविधियों में और तेजी लाएंगे। मतदान में मतदाताओं की भागीदारी शत प्रतिशत रहे इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।मीडिया की चुनाव प्रक्रिया में भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। मीडियाकर्मियों के लिए नियमावली तय की इै ताकि चुनाव सबंधी रिपोर्टिंग और कवरेज को निष्पक्ष रखा जा सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।