Move to Jagran APP

Pulwama Encounter में लश्कर का एक आतंकी ढेर, शोपियां में तीन और पुलवामा में अब भी 5-6 आतंकी सक्रिय; अलर्ट पर जवान

Encounter in Pulwama दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अरिहाल में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी भी मारा गया। इस मुठभेड़ के बाद शोपियां जिले में अब केवल तीन सक्रिय स्थानीय आतंकवादी हैं जबकि पुलवामा में 5-6 स्थानीय आतंकवादी अभी भी सक्रिय हैं। मुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल दो मैगजीन पांच राउंड और दो ग्रेनेड बरामद हुआ है।

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 01 Dec 2023 01:00 PM (IST)
Hero Image
Pulwama Encounter में लश्कर का एक आतंकी ढेर
ऑनलाइन डेस्क, पुलवामा। Encounter in Pulwama: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अरिहाल में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को सफलता भी मिली।

उन्होंने एक आतंकवादी (Terrorist Killed in Pulwama) को मार गिराया। मारा गया आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य था। इस आतंकवादी की पहचान मोहम्मद अय्यूब अली के बेटे किफायत अय्यूब अली के रूप में हुई है। वह पिंजूरा शोपियां का रहने वाला था।

शोपियां में तीन और पुलवामा में अब भी 5-6 आतंकी सक्रिय

आतंकी किफायत अय्यूब अली हाल ही में आतंकी रैंकों में शामिल हुआ था। इस मुठभेड़ के बाद, शोपियां जिले में अब केवल तीन सक्रिय स्थानीय आतंकवादी हैं, जबकि पुलवामा में 5-6 स्थानीय आतंकवादी अभी भी सक्रिय हैं।

हालांकि, सुरक्षाबलों के द्वारा कोई भी आतंकी नहीं बचेंगे और न ही उनकी नापाक कोशिशें सफल हो पाएंगी। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण कश्मीर जिले के अरिहाल गांव में एक आतंकवादी की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

आतंकी ने सुरक्षाबलों की पर की थी फायरिंग

विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने गुरुवार को इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादी ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसके जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ नें ही आतंकी को ढेर कर दिया गया। उसकाका शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें- दक्षिण कश्मीर के अरिहाल पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक टेररिस्ट मारा गया

मुठभेड़ स्थल से कई हथियार बरामद

अधिकारी ने बताया कि वह कई आतंकी वारदातों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, पांच राउंड और दो ग्रेनेड सहित आपत्तिजनक सामग्री और हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें- इस्लाम पर आपत्तिजनक वीडियो के विरोध में उपजे गंभीर हालात, NIT श्रीनगर में समय से पहले सर्दियों की छुट्टियां घोषित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।