Pulwama Vidhan Sabha Election Result Live: पुलवामा से PDP ने मारी बाजी, वहीद रहमान ने NC प्रत्याशी खलील को दी शिकस्त
पुलवामा विधानसभा सीट (Pulwama Assembly Election Result News) कश्मीर की सबसे चर्चित सीटो में से एक है। यह सीट राजनीतिक नजरिए से काफी महत्वपूर्ण हैं। इस सीट पर एक तरफ जहां महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने वहीद उर रहमान पारा को मैदान में उतारा है तो वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद खलील बंद नेशनल कांन्फ्रेंस के टिकट पर मैदान में हैं।
डिजिटल डेस्क, पुलवामा। Pulwama Vidhan Sabha Election Result 2024। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 का मंगलवार को परिणाम आ जाएगा। कश्मीर की हॉट सीटों में से एक पुलवामा (Pulwama Chunav Result) पर सभी की नजर है। कश्मीर में पुलवामा विधानसभा सीट अपना खासा महत्व रखता है। इस सीट पर पीडीपी के वहीद उर रहमान पारा ने जीत दर्ज की है।
हालांकि, अब जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir Vidhan Sabha Election Result 2024) के साथ-साथ पुलवामा के भी हालात बदल रहे हैं। वहीं, नेकां ने यहां से मोहम्मद खलील को मौका दिया था। आम आदमी पार्टी की पार्टी की तरफ से फैयाज अहमद सोफी को टिकट मिला था। हालांकि, पीडीपी उम्मीदवार वहीद उर रहमान पारा ने जीत दर्ज की है।
चुनाव परिणाम में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटें मिली हैं। वहीं, बीजेपी 29 सीटें दर्ज कर दूसरे जगह पर रही। कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं। निर्दलीय ने 7 सीटों पर कब्जा जमाया है। पीडीपी के खाते में 3 सीटें आई हैं। आम आदमी पार्टी को एक सीट मिली है। नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में एनसी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
पुलवामा में ही 14 फरवरी, 2019 को आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले में विस्फोटकों से भरी कार से टक्कर मार दी थी, जिसमें 44 जवान बलिदान हो गए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।