Move to Jagran APP

Srinagar: 'मै उनके पैरों पर गिर गई, लेकिन...', आतंकियों का शिकार हुए साहिल की बहन नादिया ने बताई दास्तां

कश्मीर की घाटी में आतंकियों की दहशतगर्दी का शिकार एक 16 साल का लड़का साहिल बशीर हो गया। शाम के वक्त दो नकाबपोश आतंकियों ने एक घर में दस्तक दी और घर के छोटे लड़के पर गोली चला दी जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस दहशत की दास्तां को साहिल की बहन नादिया ने साझा करते हुए भावुक हो गईं।

By Deepak SaxenaEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Fri, 06 Oct 2023 09:16 PM (IST)
Hero Image
आतंकियों का शिकार हुए साहिल की बहन नादिया ने बताई दास्तां।
पीटीआई, श्रीनगर। 'मैं उनके पैरों पर गिर गई, उनसे मेरे भाई को जाने देने की विनती की, लेकिन उन्होंने उसे गोली मार दी।' ये लाइनें सुनकर किसी का भी दिल सहम उठे। आतंकियों की दहशत को बयां करते हुए नादिया बशीर ने कहा कि उनके दो नकाबपोश लोगों ने उनके परिवार को तहस नहस कर दिया।

नादिया बशीर ने कहा कि जैसे ही मैंने अपने भाई को पकड़ा, मैंने देखा कि गोली उसकी गर्दन को पार कर गई थी। उस शाम को याद करते हुए नादिया ने कहा कि दो नकाबपोश लोग उनके घर में घुस आए और उनके परिवार को तहस-नहस कर दिया। अगले दिन अनंतनाग जिले के वाटरगाम निवासी उनके 16 वर्षीय भाई साहिल बशीर डार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

हादसे के वक्त पिता और बड़े भाई घर के बाहर गए थे: नादिया बशीर

पुलिस के अनुसार, डार की बुधवार शाम को दो अज्ञात आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त उनके पिता और बड़े भाई शाम को पूजा करने के लिए बाहर गये थे। उसकी मां की प्रार्थना समाप्त होने के बाद, उसने अपने घर के मेन गेट खुला होने की आवाज सुनी और खिड़की से बाहर देखा कि यह कौन है।

ये भी पढ़ें: Jammu: राहुल गांधी को नए युग का रावण बताने पर भड़की जम्मू-कश्मीर कांग्रेस, कहा- 'जनता के प्यार से डरी बीजेपी'

भाई को पीटते रहे आतंकी: नादिया बशीर

नादिया बशीर ने कहा कि मेरी मां ने गेट पर दो नकाबपोश लोगों को देखा और उनसे बार-बार पूछा कि वे कौन हैं और मामला क्या है लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जब दोनों ने घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो बशीर की मां ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि उनके घर में चोर आए हैं। शोर सुनकर डार, जो रसोई में था, बाहर आ गया। जब बशीर नीचे आई तो उसने देखा कि डार ने एक आदमी को पकड़ लिया है।

घटना के बारे में बताते हुए भावुक हुई नादिया बशीर

उन्होंने बताया कि मैं अपने भाई से उस आदमी को जाने देने के लिए कहती रही लेकिन उसने कहा कि वे चोर हैं और हमारा घर लूटना चाहते हैं। इसके तुरंत बाद जिस आदमी ने डार को पकड़ रखा था, उसने बशीर को अपनी कोहनी से मारना शुरू कर दिया, जबकि वह अपने भाई को अंदर खींचने की कोशिश कर रही थी। तभी एक आदमी ने पिस्तौल निकाली और डार पर गोली चला दी। ये वाक्यां बताते हुए नादिर बशीर भावुक हो गई।

मदद के लिए चिल्लाई लेकिन कोई नहीं आया: नादिया बशीर

नादिया बशीर ने कहा कि मैं मदद के लिए चिल्लाई लेकिन कोई नहीं आया। जब दोनों हमलावर भाग रहे थे तो उन्होंने हवा में दो गोलियां चलाईं। कुछ देर बाद पड़ोस के कुछ युवक आए और डार को अस्पताल ले गए, जबकि परेशान बहन अपने पिता को सूचित करने के लिए दौड़ी। वहीं, डार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: Anantnag News: साहिल बशीर डार की अस्पताल में मौत, आतंकियों ने घर में घुस कर मारी थी गोली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।