Move to Jagran APP

Anantnag Encounter: आतंकियों के पुराने गाइडों पर सुरक्षाबलों रखेंगे निगरानी, तीसरे दिन भी जारी रहा तलाशी अभियान

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag Encounter) में गडोल में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी रहा। गगरमुंड और इसके आसपास के इलाकों में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। हालांकि सुरक्षाबलों के हाथ सफलता नहीं लगी। वहीं सुरक्षाबल आतंकियों के पुराने गाइडों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है।

By naveen sharma Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 12 Aug 2024 10:48 PM (IST)
Hero Image
आतंकियों के पुराने गाइडों पर सुरक्षाबलों रखेंगे निगरानी (फाइल फोटो)।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के गडोल (कोकरनाग) में छिपे आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। बारिश, पहाड़ों पर धुंध के बावजूद जवान आतंकियों को तलाशते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

बता दें कि शनिवार को इसी क्षेत्र में गगरमुंड में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो सैन्यकर्मी बलिदानी और छह अन्य घायल हुए थे। एक ग्रामीण भी मौत हो गई थी। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि गगरमुंड और साथ सटे इलाकों में तलाशी अभियान लगातार जारी है। गगरमुंड मुठभेड़ में बच निकले आतंकियों की संख्या तीन से चार हो सकती है। पूरे इलाके में खानाबदोश गुज्जर-बक्करवाल समुदाय के कई डेरे हैं, इसलिए सुरक्षाबल पूरी सावधानी के साथ तलाशी ले रहे हैं जिससे किसी तरह की नागरिक जनहानि से बचा जाए।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: सड़क पर स्कूटी दौड़ा रहा था नाबालिग, ट्रैफिक पुलिस ने घर भेज दिया 40 हजार का चालान

आतंकियों के पुराने गाइडों पर रखी जा रही नजर

सेना और पुलिस के विशेष दस्ते भाग ले रहे हैं। खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। गडोल और साथ सटे इलाकों में सक्रिय रहे आतंकियों के पुराने गाइडों और अन्य संदिग्ध तत्वों की भी निगरानी की जा रही है। गगरमुंड में छिपा आतंकी दल वही हो सकता है, जिसने गत 15 जुलाई को देस्सा डोडा में एक सैन्य दल पर घात लगाकर हमला किया था। एक कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मी बलिदानी हुए थे। देस्सा डोडा और गंगरमुंड का इलाका आपस में जुड़ता है। जल्द आतंकियों को पकड़ लिया जाएगा या फिर इन्हें किसी मुठभेड़ में मार गिराया जाएगा। अब यह इस इलाके से बाहर नहीं जा पाएंगे।

ये भी पढ़ें: हथियार के साथ कुख्यात गैंगस्टर रॉयल सिंह गिरफ्तार, 11 आपराधिक मामले दर्ज; अमनदीप हत्याकांड से हुआ था चर्चित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।