आतंकियों ने श्रीनगर, गांदरबल और अनंतनाग में लगाए धमकी भरे पोस्टर
आतंकियों ने श्रीनगर गांदरबल और अनंतनाग में लगाए धमकी भरे पोस्टर
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : वादी में सामान्य जिदगी बहाल होने से आतंकी पूरी तरह हताश हो गए हैं। अपने फरमानों की ना-फरमानी से बौखलाए आतंकियों ने मंगलवार-बुधवार देर रात को श्रीनगर सहित कई जगह धमकी भरे पोस्टर चस्पा कर दिए। पोस्टरों में आतंकियों ने बंद का फरमान न मानने वालों को कौम और इस्लाम का दुश्मन करार देते हुए उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। कथित तौर पर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तोयबा द्वारा जारी पोस्टर श्रीनगर के डाउन-टाउन, जकूरा और गांदरबल व अनंतनाग जिले में कई जगह दीवारों-खंभों पर चस्पा किए हैं। इससे इन इलाकों में बुधवार को दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान दिनभर बंद रहे और वाहनों की आवाजाही भी नाममात्र रही। उधर पोस्टरों के चिपकाए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें ने अपने कब्जे में लेकर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
गौरतलब है कि घाटी में आतंकियों और अलगाववादियों के बंद का फरमान को ठेंगा दिखाते हुए स्थानीय दुकानदार ने दुकानें खोल रहे हैं। सड़कों पर सार्वजनिक वाहन भी दौड़ने लगे हैं। स्कूल भी सामान्य रूप से खुलने लगे हैं। रेल परिचालन भी बहाल हो गया है। किसी भी जगह वादी में बीते एक सप्ताह से अलगाववादियों व आतंकियों के बंद का असर नजर नहीं आ रहा था। यहां आतंकियों की धमकी को ठेंगा