Snowfall: जम्मू कश्मीर में वादियों ने ओढ़ी सफेद चादर, ऑस्ट्रेलिया के पर्यटकों को भाया गुलमर्ग; Skiing करने खिंचे आए भारत
Skiing in Gulmarg जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी है। यहां की खूबसूरती को देख हर कोई दिवाना हो जाता है। कश्मीर का गुलमर्ग स्कींइग के लिए मश्हूर हो गया है। देश-विदेश से पर्यटक यहां स्कींइग करने आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पर्यटक भी खुद को यहां आने से रोक नहीं पा रहे हैं। एक ऑस्ट्रेलिया के स्कीयर ने अपना अनुभव साझा किया।
डिजिटल डेस्क, गुलमर्ग। जम्मू कश्मीर को जन्नत कहा जाता है। हर कोई यहां आने के लिए बेचैन रहता है। बर्फबारी (Snowfall in Jammu Kashmir) के समय तो ये और खूबसूरत दिखाई देता है।
कश्मीर के गुलमर्ग की सुंदरता तो पर्यटकों के दिल को मोह लेता है। फिलहाल गुलमर्ग में हुई ताजा हिमपात से सैलानी दूर-दूर से आने को विवश हो गए। बर्फ के पहाड़ों पर स्कीइंग के मजे लेने का ये बहुत ही सही समय होता है।
ऑस्ट्रेलिया के स्कीयर ने बताया अपना अनुभव
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के एक स्कीयर ने वादियों को सफेद चादर से ढका हुआ देख अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर बिल्कुल धन्य महसूस कर रहा हूं। मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं कि दुनिया में इस अशांत समय में हमे कश्मीर आने का मौका मिलता है।#WATCH | Gulmarg, J&K: A skier from Scotland says, "I feel absolutely blessed to be here... I'm just so lucky that in this turbulent time in the world and there's so much war, we get opportunities to come to Kashmir... The slopes of Gulmarg are so good for skiing and cater for… pic.twitter.com/hnBKXRmDrX
— ANI (@ANI) February 19, 2024
ऑस्ट्रेलिया के एक स्कीयर ने आगे कहा कि गुलमर्ग की ढलाने स्कीइंग के लिए बहुत ही अच्छी होती हैं। ये शुरुआती से लेकर उन्नत तक हर स्कीयर के लिए उपयुक्त है। वहीं इन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सुरक्षित रहें और कश्मीर जरूर आएं।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों के लिए जम्मू कश्मीर में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं विभाग ने लोगों को सतर्क कर दिया है। बांडीपोरा, बारामुला, कुपवाड़ा, गांदरबल और शोपियां जिलों के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की आशंका भी जताई गई है। साथ ही 20 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहेंगे।यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: आज से वर्षा-बर्फबारी के आसार हिमस्खलन की भी चेतावनी, 20 फरवरी को PM मोदी की रैली में ऐसा रहेगा मौसम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।