Jammu-Kashmir Weather: पर्यटकों का इंतजार खत्म...सफेद चादर से ढकेगी घाटी, कश्मीर में आज होगी बर्फबारी; जानें मौसम का पूरा हाल
Jammu-Kashmir Weather Today भारत के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है। लंबे इंतजार के बाद कश्मीर में हिमपात की उम्मीद बढ़ गई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव ने रंग दिखाया तो शनिवार को कुछ उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। शुक्रवार की रात से शनिवार तक कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में हिमपात की संभावना है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। Jammu-Kashmir Weather Today: भारत के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है।
ऐसे में कश्मीर में बर्फबारी होने से और ठंड बढ़ने की संभावनाए हैं। लंबे इंतजार के बाद कश्मीर में हिमपात की उम्मीद बढ़ गई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव ने रंग दिखाया तो शनिवार को कुछ उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।
जुमे की नमाज में मांगी गई हिमपात की दुआ
मौसम विभाग ने ऐसी ही उम्मीद 17 जनवरी की शाम को भी जताई है। श्रीनगर और जम्मू समेत प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में शुक्रवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। इससे दिन व रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है।इस बीच, कश्मीर में जुमे की नमाज के दौरान हिमपात की दुआ मांगी गई। श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में हजारों की संख्या में लोगों ने बर्फबारी होने की दुआ की।
कश्मीर में आज होगी बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार की रात से शनिवार तक कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में हिमपात की संभावना है। हालांकि, यह बहुत कम ही हिमपात होगा।विभागीय अधिकारियों के अनुसार मध्य कश्मीर में गांदरबल जिले के सोनमर्ग और कारगिल के द्रास में हिमपात होने के 40 प्रतिशत आसार हैं। कुपवाड़ा जिले के गुरेज, बांडीपोरा, पहलगाम और कारगिल 25 से 30 प्रतिशत उम्मीद के साथ बर्फबारी के आसार हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।