जंतर-मंतर पर अनशन करने की नहीं मिली अनुमति, दिल्ली के लद्दाख भवन में बैठे सोनम वांगचुक, जानिए क्या है उनकी मांगें
लद्दाख के कार्यकर्ता राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग को लेकर दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित लद्दाख भवन में अनशन पर बैठ गए हैं। 15 लद्दाखियों समेत 28 दिन के अनशन पर बैठे सोनम वांगचुक ने कहा कि उम्मीद है कि लद्दाख भवन में शांतिपूर्ण तरीके से अनशन करने दिया जाएगा। सोनम वांगचुक को जंतर-मंतर पर अनशन नहीं करने की अनुमति नहीं मिली।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। राज्य दर्जे और छठी अनुसूचित को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर अनशन करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद रविवार दोपहर को चाणक्यपुरी के लद्दाख भवन में लद्दाखी अनशन पर बैठ गए। 15 लद्दाखियों समेत 28 दिन के अनशन बैठे सोनम वांगचुक ने कहा कि उम्मीद है कि लद्दाख भवन में शांतिपूर्ण तरीके से अनशन करने दिया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पदयात्रा कर लेह से दिल्ली पहुंचे लद्दाखियों को पांच और छह अक्टूबर को जंतर मंतर में अनशन करने की अनुमति देने से इन्कार कर दिया था। सोनम ने कहा कि हमारी उम्मीद अभी भी बरकरार है कि देश के शीर्ष नेता लद्दाख के मुद्दों पर बातचीत करने के लिए जल्द बुलाएंगे। लद्दाख के मुद्दों को लेकर हमारा अनशन जारी रहेगा।
सोनम वांगुचक ने उठाए सवाल
उन्होंने दिल्ली के जंतर मंतर पर अनशन की अनुमति न मिलने पर कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की राजधानी में कोई ऐसी जगह क्यों नहीं है, यहां पर लोग अपनी बात को उठा सकें। इससे पहले उन्होंने रविवार को एक्स पर लिखा था कि बापू गांधी के देश में उनके पद्चिन्हों पर चलना इतना मुश्किल क्यों है।लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन व लेह अपेक्स बाडी के पदाधिकारी छेरिंग दोरजे ने कहा कि अगर वांगचुक को गिरफ्तार न करते उन्हें अनशन करने दिया जाए।
'हम लद्दाख में शांति चाहते हैं'
अगर वांगचुक के अनशन को रोकने की कोशिश की जाती है तो लद्दाख में कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी।हम लद्दाख में शांति चाहते हैं ऐसे में वांगचुक को बातचीत के लिए बुलाया जाए। इससे पहले रविवार सुबह दिल्ली पुलिस ने लद्दाखियों को पत्र लिख कर जंतर मंजर में अनशन की अनुमति देने से इन्कार कर दिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।