'मुझ पर भरोसा नहीं है तो...', विधानसभा स्पीकर ने भाजपा विधायकों को दी नसीहत; शगुन परिहार के लिए भी कही ये बात
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विशेष दर्जे की बहाली के प्रस्ताव पास होने के बाद कई दिनों तक जमकर हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने विधानसभा स्पीकर से पद छोड़ने की मांग की थी। स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने कहा कि भाजपा को उन पर भरोसा नहीं है तो अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए। स्पीकर ने भाजपा विधायकों को सदन की मर्यादा का पालन करने की नसीहत दी है।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। विधानसभा स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने सदन द्वारा पारित विशेष दर्जे के प्रस्ताव को वापस लेने या पद छोड़ने की भाजपा की मांग को खारिज करते हुए कहा कि अगर भाजपा को उन पर भरोसा नहीं है तो उसे अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा के सदस्यों को सदन की मर्यादा का पालन करना चाहिए, उन्होंने विधानसभा सचिव की मेज पर जहां राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न होता है, पर खड़े होकर उसकी अवमानना की है। यह असहनीय है। हमें अपने झंडे और प्रतीक का सम्मान करना चाहिए। विधायकों को सदन के बाहर लोगों के लिए उदाहरण पेश करना चाहिए।
स्पीकर ने भाजपा विधायकों को दी नसीहत
गुरुवार को सदन की कार्यवाही के स्थगित होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में स्पीकर राथर ने कहा कि भाजपा विधायकों को नियम पता नहीं है, स्पीकर के पास प्रस्ताव वापस लेने का अधिकार नहीं होता। सदन द्वारा पारित किसी भी चीज को केवल सदन ही रद्द कर सकता है। ऐसे मामलों में स्पीकर के अधिकार सीमित ही होते हैं।स्पीकर ने बताया कि बुधवार को एक प्रस्ताव आया था और उस पर भाजपा के अलावा अन्य सदस्यों ने समर्थन जताया। अब भाजपा के विधायक रोष जता रहे हैं, वह प्रस्ताव वापस लेने की बात कर रहे हैं, सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अब वह कह रहे हैं कि प्रस्ताव वापस लें या मैं अपना पद छोड़ दूं। एक स्पीकर ऐसा कैसे कर सकता है? मेरी उन्हें सलाह है कि वह विधानसभा के नियमों को देखें और फिर सदन में बात करें।
यह भी पढ़ें- Article 370 की बहाली पर भाजपा का विरोध दबाने के लिए नेकां ने बनाया ये प्लान, डिप्टी सीएम ने संभाला मोर्चा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।