Srinagar News: अटल डुल्लू जम्मू कश्मीर के बने मुख्य सचिव, इस दिन संभालेंगे पद; 2026 तक रहेगा कार्यकाल
जम्मू कश्मीर के मौजूदा मुख्यसचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। केंद्र सरकार ने इसी माह अटल डुल्लू (Atal Dulloo) की प्रतिनियुक्ति को समाप्त कर उन्हें वापस एजीएमयूटी कैडर में भेजा था। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उनका सेवाकाल नवंबर 2026 तक है। अटल डुल्लू जम्मू कश्मीर के ही निवासी हैं और कश्मीरी हिंदू हैं।
By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Wed, 29 Nov 2023 12:00 PM (IST)
जागरण संवाददाता,श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के मौजूदा मुख्यसचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता 30 नवंबर को सेवानिवृत्त (रिटायर) हो जाएंगे।
उनका सेवाकाल नवंबर 2026 तक
केंद्र सरकार ने इसी माह अटल डुल्लु की प्रतिनियुक्ति को समाप्त कर उन्हे वापस एजीएमयूटी कैडर में भेजा था। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उनका सेवाकाल नवंबर 2026 तक है।यह भी पढ़ें: Jhiri Mela 2023: हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा-बुआ के दरबार में टेका माथा, इस दिन एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ संख्या आने की उम्मीद
अटल डुल्लू कश्मीरी हिंदू
अटल डुल्लू जम्मू कश्मीर के ही निवासी हैं और कश्मीरी हिंदू हैं। बीते 20 वर्ष के दौरान वह यह जिम्मेदारी संभालने वाले दूसरे कश्मीरी हिंदू हैं। इससे पूर्व विजय बकाया अगस्त 2005 से मई 2006 तक जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव रह चुके हैं।
IAS officer Atal Dulloo appointed Chief Secretary of Jammu & Kashmir with effect from 1st December pic.twitter.com/5i8dDyztzm
— ANI (@ANI) November 29, 2023
नेशनल कान्फ्रेंस की तरफ से जम्मू कश्मीर की विधानपरिष्द में सदस्य
सरकारी सेवा से निवृत्त होने बाद विजय बकाया राजनीति में चले गए और नेशनल कान्फ्रेंस की तरफ से जम्मू कश्मीर की विधानपरिष्द में सदस्य भी रहे। करीब तीन वर्ष पहले उन्होंने नेशनल कान्फ्रेंस छोड़ दी और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी का हिस्सा बन गए।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Weather: प्रदेश के कई क्षेत्रों में अगले दो दिन वर्षा व हिमपात के आसार, इस दिन से मौसम में आएगा सुधार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।