Move to Jagran APP

Srinagar Grenade Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कामयाबी, संडे मार्केट हमले में शामिल लश्कर के 3 आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर की संडे मार्केट में हुए ग्रेनेड हमले के मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकवादी श्रीनगर शहर के रहने वाले हैं। ग्रेनेड हमले में 12 लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने तीन आतंकी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 08 Nov 2024 04:09 PM (IST)
Hero Image
Srinagar Grenade Attack: संडे मार्केट हमले में शामिल 3 आतंकवादी गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। श्रीनगर की संडे मार्केट में ग्रेनेड हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आतंकवादी श्रीनगर शहर के रहने वाले हैं।

बता दें कि ग्रेनेड हमले में 12 लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने तीन आतंकी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। पूछताछ जारी है। 

गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान ओसामा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान मंसूर शेख के रूप में हुई है। कश्मीर के आईजीपी वीके बर्डी ने कहा कि इस हमले में 12 नागरिक घायल हो गए थे। हमने इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि ओसामा यासीन शेख और अफनान मंसूर शेख ने शांति और सामान्य गतिविधियों को बाधित करने के इरादे से ग्रेनेड फेंका था।

हमले में 12 लोग हुए थे घायल

जम्मू पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने रविवार को श्रीनगर में टूरिज्म रिसेप्शन सेंटर के पास हुए ग्रेनेड हमले को हल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक ओवरग्राउंड वर्कर है। इस हमले में 12 लोग घायल हो गए थे। इस हमले के बाद पुलिस ने यूएपीए की धारा 16, 209, 115 बीएनएस और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/4 के तहत कोठीबाग पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की।

पुलिस ने कहा कि जांच के बाद इस हमले में शामिल तीन लोगों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों की पहचान उसामा यासीन शेख पुत्र मोहम्मद यासीन शेख निवासी इखराजपोरा श्रीनगर, उमर फैयाज शेख पुत्र फैयाज अहमद शेख निवासी इखराजपोरा और वातू निवासी अफनान मंसूर नाइक पुत्र मंजूर अहमद नाइक के रूप में की है।

तीसरा आरोपी भी वर्तमान में श्रीनगर के इखराजपोरा में है। तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस ने अपने बयान में कहा गया है कि तीनों आपराधिक साजिश में सक्रिय पाए गए। इनमें से एक उसामा शेख को पहले से ही पुलिस ने ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में सूचित किया है। वह पहले भी कई आतंकी हमलों में शामिल पाया गया है।

इस ग्रेनेड हमले को भी शेख ने ही इंजाम दिया। अन्य दो ने उसे सहायता की। जांच में यह भी पाया गया है कि तीनो आरोपित पाकिस्तान में बैठे दो हैंडलर के कहने पर काम कर रहे थे। दोनो की पहचान भी हो गई है लेकिन अभी जांच के चलते दोनो हैंडलर के नाम उजागर नहीं किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीसरे दिन भी हंगामा, हाथापाई पर फिर उतर आए विधायक; Article 370 पर छिड़ा संग्राम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।