Srinagar Grenade Attack: 'आतंकियों को बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी', LG सिन्हा-CM अब्दुल्ला समेत कई नेताओं ने की निंदा
श्रीनगर के संडे मार्केट में हुए ग्रेनेड हमले ने शहर को दहला दिया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की निंदा करते हुए सुरक्षा बलों को हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी शीर्ष पुलिस अधिकारियों को आतंकवादियों को जोरदार जवाब देने का निर्देश दिया है। कांग्रेस नेता तारिक हमीद करा राशिद अल्वी ने भी इस हमले की निंदा की है।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में संडे मार्केट में हुए ग्रेनेड हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकी हमलों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को हर संभव प्रयास करने चाहिए। उन्होंने एक्स पर कहा कि पिछले कुछ दिनों से आतंकी हमले और कश्मीर घाटी में मुठभेड़ों की घटनाएं हो रही हैं।
आज संडे मार्केट में निर्दोष लोगों पर ग्रेनेड हमले की सूचना मिली है, जो बहुत परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों पर हमले को किसी भी हाल में उचित नहीं ठहराया जा सकता।
'आतंकवाद को खत्म करने के लिए जो करना है करें'
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को ग्रेनेड हमले के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश के शीर्ष पुलिस अधिकारी और अन्य सुरक्षा अधिकारियों को आतंकवादियों को जोरदार जवाब देने का निर्देश दिया।एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि उपराज्यपाल ने श्रीनगर में ग्रेनेड हमले पर डीजीपी नलिन प्रभात और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को दंडित करने के लिए प्रभावी और सशक्त प्रतिक्रिया देने का निर्देश दिया।
उपराज्यपाल ने कहा कि नागरिकों पर हमला करने वाले आतंकवादियों को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि आपको आतंकी संगठनों को कुचलने और इस मिशन को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ने की पूरी आजादी है।
क्या बोले कांग्रेस नेता तारिक हमीद करा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी जम्मू कश्मीर के प्रधान तारिक हमीद करा ने ग्रेनेड हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दुकानदारों और निर्दोष लोगों पर हमला किया गया है। पुलिस को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए ताकि नागरिक बिना किसी डर से घूम-फिर सके। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।