Srinagar Airport पर यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू हुई ई-कार्ट सर्विस, टर्मिनल पहुंचने का समय हुआ आधा
श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए ई-कार्ट सर्विस शुरू की गई है। ई-कार्ट की सर्विस यात्रियों को निशुल्क मिलेगी। यात्रियों का अब टर्मिनल पहुंचने का समय आधा हो जाएगा। इसी के साथ यात्री अब अपने वाहन ड्रोप गेट पर छोड़ सकते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sat, 10 Jun 2023 04:04 PM (IST)
श्रीनगर, पीटीआई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रवेश में देरी और दिक्कतों की लंबे समय से चली आ रही शिकायतों के मद्देनजर शनिवार को ड्रॉप-एंड-गो सुविधा शुरू की। अत्याधुनिक, पर्यावरण के अनुकूल ई-कार्ट सुविधा को एएआई निदेशक, श्रीनगर हवाई अड्डे, जावेद अंजुम ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
अधिकारियों ने कहा कि व्यक्तिगत तलाशी और वाहन और सामान की जांच में समय लगता है, जिसके कारण यात्रियों को हवाई अड्डे में प्रवेश करने में देरी हो रही है। हवाई अड्डे के प्रवेश पर मानार्थ ड्रॉप-एंड-गो सुविधा की शुरुआत के साथ, यात्री अब अपने वाहनों को ड्रॉप गेट पर छोड़ सकते हैं, जिससे ड्रॉप गेट से टर्मिनल तक पहुंचने में लगने वाला समय आधा हो जाएगा।
'अब ड्रॉप गेट पर छोड़ सकते हैं वाहन'
पीटीआई से बात करते हुए अंजुम ने कहा कि चार ई-कार्ट शुरू किए गए हैं और सुविधा के प्रति यात्रियों की प्रतिक्रिया का आकलन करने के बाद उनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा, "यात्री अपने वाहनों को ड्रॉप गेट पर छोड़ सकते हैं। वे अपना सामान सीधे एक्स-रे स्कैन पर रख सकते हैं और स्क्रीनिंग के बाद, वे ड्रॉप गेट पर स्थित हमारे ई-कार्ट में सवार हो सकते हैं और टर्मिनल तक पहुंच सकते हैं। यह सर्विस बिल्कुल फ्री है।"'यह प्रशासन की एक अच्छी पहल है'
यात्री बविशपाल नागर ने कहा, "यह प्रशासन की एक अच्छी पहल है। इससे यात्रियों की आवाजाही आसान होगी। इसकी सराहना की जानी चाहिए।" एक अन्य यात्री चंद्रकांत ने कहा कि इससे ड्रॉप गेट से टर्मिनल बिल्डिंग तक का समय कम हो जाएगा। उन्होंने कहा, "यह एक मुफ्त सेवा है। यह यात्रियों के लिए अच्छी सुविधा है। टर्मिनल भवन तक पहुंचने में आधा घंटा लगता था, लेकिन अब कम समय लगेगा।"
ये भी पढ़ें- Jammu News: पश्मीना से लद्दाख को नई पहचान दिलाने की तैयारी, प्रति वर्ष होता है 45 हजार किलो ऊन का उत्पादन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।