Srinagar Lok Sabha Seat: श्रीनगर सीट पर अब 29 उम्मीदवार मैदान में, दस प्रत्याशियों का नामांकन खारिज; यहां देखें लिस्ट
Srinagar Lok Sabha Seat श्रीनगर सीट पर 13 मई को चुनाव होने हैं। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने दस प्रत्याशियों का नामांकन खारिज कर दी है। अब इस सीट पर 29 प्रत्याशी रह गए हैं। नेशनल कान्फ्रेंस के कवरिंग उम्मीदवार का नामांकन भी आधिकारिक उम्मीदवार आगा सैयद रुहुल्ला मेहंदी के नामांकन को सही पाए जाने के बाद स्वत रद हो गया।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Srinagar Lok Sabha Seat: श्रीनगर लोकसभा सीट पर अपना राजनीतिक भाग्य आजमाने के लिए नामांकन पत्र जमा कराने वाले 39 उम्मीदवारों में से 10 के नामांकन विभिन्न औपचारिकताओं को पूरा न करने और तथ्यों के गलत पाए जाने के आधार पर शुक्रवार को खारिज कर दिए गए।
इसके साथ ही नेशनल कान्फ्रेंस के कवरिंग उम्मीदवार का नामांकन भी आधिकारिक उम्मीदवार आगा सैयद रुहुल्ला मेहंदी के नामांकन को सही पाए जाने के बाद स्वत: रद हो गया। अब इस सीट पर 29 प्रत्याशी रह गए हैं। इस सीट पर मतदान 13 मई को होगा।
श्रीनगर संसदीय सीट के निर्वाचन अधिकारी डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन बट ने बताया कि नेशनल कान्फ्रेंस के आगा सैयद रुहुल्ला मेहंदी, जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर, पीडीपी के वहीद उर रहमान परा, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के आमिर अहमद बट, भारत जोड़ो पार्टी के यूनिस अहमद मीर, नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी की रूबिना अख्तर, नेशनल पैंथर्स पार्टी भीम से हकीकत सिंह और गण सुरक्षा पार्टी से मोहम्मद यूसुफ भट के नामांकन सही पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद पर चुनाव से पहले आफत, 22 साल पुराने विवाद में घिरे; हो सकती है जेल
निर्दलीय नेताओं पर आई आफत
इनके अलावा निर्दलीयों में शीबान अशाई, निसार अहमद अहंगर, मिर्जा सज्जाद हुसैन बेग, जिब्रान डार, शाहनवाज हुसैन बट, अमीन डार, रियाज अहमद बट, फैयाज अहमद बट, सायीम मुस्तफा, वसीम हसन शेख, गुलाम मोहम्मद वानी, हिलाल अहमद डार, वहीदा तबस्सुम, डॉ. काजी अशरफ, कैसर सुल्तान गनई, अब्दुल हामिद राथर, जावेद अहमद वानी, जहांगीर अहमद शेख, शब्बीर अहमद मलिक और सज्जाद अहमद डार के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।29 अप्रैल नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि
इन्हें स्वीकार कर लिया गया हे और अन्य उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए गए हैं। श्रीनगर के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन उम्मीदवारों के नामांकन छंटनी के बाद सही पाए गए हैं, अगर उनमें से कोई चुनाव प्रक्रिया से हटना चाहता है तो वह सोमवार 29 अप्रैल की दोपहर तीन बजे तक अपना नाम वापस ले सकता है। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो फिर इस सीट पर 29 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।
यह भी पढ़ें- Himachal High Court ने 15 माननीयों के आपराधिक मामले वापस लेने की दी मंजूरी, CM सुक्खू समेत इन नेताओं को राहत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।