श्रीनगर में दो भाइयों के घर चोरी,16 लाख का सोना गायब; हिरासत में आरोपी
श्रीनगर के गुपकारी मोहल्ला निशात में दो भाइयों के घर से 16 लाख रुपये का सोना चोरी हो गया। घटना के समय घर पर मकान मालिक का बेटा और उसके दो दोस्त मौजूद थे जिनमें से एक निलंबित सरकारी कर्मचारी है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला दर्ज कर जांच जारी है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। श्रीनगर के बाहरी इलाके गुपकारी मोहल्ला निशात में दो भाइयों के घर से 16 लाख रुपये मूल्य का सोना चोरी हुई है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि यह घर मुहम्मद असलम लोन और उनके छोटे भाई राहिल गुलज़ार का है। घटना के समय घर पर मकान मालिक के बेटे और उसके दो दोस्तों के अलावा कोई नहीं था।
पुलिस के अनुसार, इन दोस्तों में से एक निलंबित सरकारी कर्मचारी है, जिस पर पहले भी चोरी का आरोप लगाया जा चुका है। घटना के संबंध में पूछताछ के लिए तीनों को हिरासत में लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।