Srinagar News: G-20 की तैयारी जोरो पर, मेहमानों के लिए दिन-रात तैयार रहेंगे स्वास्थ्य विशेषज्ञ
श्रीनगर में मई 2023 में जी-20 सदस्य राष्ट्रों के प्रतिनिधियों का एक सम्मेलन प्रस्तावित है।ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में प्रस्तावित जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आ रहे विदेशी मेहमानों और केंद्र सरकार के अधिकारियों के लिए 24 घंटे स्वास्थ्य विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे।(फाइल फोटो)
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 09 Feb 2023 12:37 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, जम्मू: ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में प्रस्तावित जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आ रहे विदेशी मेहमानों और केंद्र सरकार के अधिकारियों के लिए 24 घंटे स्वास्थ्य विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। सम्मेलन स्थल पर ही नहीं, बल्कि विदेशी मेहमानों के यात्रा मार्ग और उनके दौरे में शामिल विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भी एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस तैनात रहेंगी।
ताकि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी आपात परिस्थिति में उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। श्रीनगर में मई 2023 में जी-20 सदस्य राष्ट्रों के प्रतिनिधियों का एक सम्मेलन प्रस्तावित है। अभी इसकी अंतिम तिथि को सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन प्रदेश प्रशासन इसे पूरी तरह सफल बनाने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।
मिशन निदेशक ने दी विभागीय तैयारियों की प्रस्तुति
इसी कड़ी में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव भूपिंद्र कुमार ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक में जी-20 सम्मेलन में भाग लेने वाले विदेशी प्रतिनिधियों के लिए समय पर संगठित स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं को सुनिश्चित बनाने के प्रबंधों को अंतिम रूप दिया।बैठक में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के मिशन निदेशक डा. शफकत खान ने सम्मेलन के लिए विभागीय तैयारियों की एक प्रस्तुति दी। उन्हें सम्मेलन में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा का लिए एकल संपर्क और प्रभारी मनोनीत किया गया है। बैठक स्थल व अन्य स्थानों पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को स्वास्थ्य सचिव ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
महमानों को मिलेगी चौबीस घंटे स्वास्थ्य सेवाएं
सम्मेलन में भाग लेने आ रहे सभी विदेशी प्रतिनिधियों और भारत सरकार के संबंधित अधिकारियों को चौबीस घंटे स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराने, विदेशी मेहमानों के यात्रा मार्ग और उनके दौरे में शामिल विभिन्न पर्यटनस्थलों पर भी एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस तैनात करने का फैसला लिया गया।इसके अलावा जिला और प्रदेश स्तर पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधी प्रबंधों की निगरानी व देखभाल मे लिए एक चिकित्सा कार्यबल (मेडिकल टास्क फोर्स) भी गठित की जाएगी। कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।