Jammu Kashmir School Reopen: कश्मीर में गर्मियों की छुट्टियां खत्म, मंगलवार से खुलेंगे सभी स्कूल
Kashmir School Reopen जम्मू कश्मीर में गर्मी की छुट्टियों को लेकर अटकलों पर विराम लग गया है। प्रशासन ने घोषणा की है कि घाटी में पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल 8 जुलाई 2025 से खुल जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि गर्मी को देखते हुए कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है और ऑनलाइन कक्षाओं का भी प्रावधान रखा गया है।

जागराण संवाददाता, श्रीनगर। Jammu Kashmir School Reopen: हीटवेव के चलते घाटी के शैक्षणिक संस्थानों में चल रहे गर्मियों के अवकाश में और अदिक बढ़ोतरी हो जाने के अटकलों पर विराम लगाते हुए प्रसासन ने मंगलवार 8 जुलाई से घाटी में गर्मियों के अवकाश के लिए 23 जून 2025 से बंद पड़े पहली से लेकर 12 वीं कक्षा तक के सभी सरकारी व गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में कामकाज बहाल करने की घोषणा की है।
सोमवार को शिक्षा मंत्री सकीना इटटू ने इसकी घोणा की। उन्होंने कहा कि हीटवेव को देखते हुए श्रीनगर व अन्य कस्बों में नगर पालिकाओं के अंतर्गत सभी सरकारी व गैर-सरकारी शैक्षिणक संस्थानों में तड़के 7:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक जबकि नगर पालिकाओं से बाहर पड़ने वावे क्षेत्रों में सिथत शैक्षिणक संस्थानों में तड़के 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक कामकाज हुआ करेगा।
मंत्री ने कहा,विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो,इसके लिए उनके लिए ऑनलाइन कक्षाओं का भी प्रावधान रखा गया है।
उन्होंने कहा कि स्कूल से वापस अपने घरों को लौटने के बाद विद्यार्थी एक घंटे की ब्रेक ले ऑनलाइन क्लास अटेंड करेंगे और फिर दिन के 2 बजे तक ऑनलाइन कक्षा में पढ़ेगें।
उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थानों में काम करने वाले सभी अध्यापकों को हिदायत दी है कि वह ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन कर विद्यार्थियों की सहायता करे।
बता दें कि घाटी में हीटवेव का लगातार प्रकोप बने रहने के चलते अभिभावकों ने प्रशासन से आग्रह किया था कि वह शैक्षिणक संस्थानों में चल रहे गर्मियों के अवकाश को कुछ दिनों तक और अधिक बढ़ाने का आह्वान किया था।
हालांकि शिक्षा मंत्री ने रविवार को कहा था कि मौसम के मिजाज देखकर ही अवकाश में बढ़तरी करने संबंधित फैसला किया जाएगा।
ऐसे में अभिभावकों को लग रहा था कि शायद अवकाश में कुछ दिनों की और अधिक बढ़ोतरी की जाएगी। अलबत्ता सोमवार को शिक्षा मंत्री ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि पहले से ही निर्धारित समय यानी 8 जुलाई को 12 वीं कक्षा तक के तमाम सरकारी व निजी स्कूलों में कामकाज बहाल किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।