Jammu Kashmir Weather: प्रदेश के कई क्षेत्रों में अगले दो दिन वर्षा व हिमपात के आसार, इस दिन से मौसम में आएगा सुधार
कश्मीर के अधिकांश क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ बुधवार से सक्रिय हो रहा है। इसके चलते वीरवार तक घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है। पहली दिसंबर से मौसम में सुधार आएगा। फिर पांच दिसंबर तक यह शुष्क रहेगा। 2 नवंबर को श्रीनगर न्यूनतम तापमान माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सर्दी के इस मौसम में सबसे ठंडा रहा था।
By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Wed, 29 Nov 2023 08:34 AM (IST)
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। कश्मीर के अधिकांश क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ बुधवार से सक्रिय हो रहा है। इसके चलते वीरवार तक घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है।
वहीं, कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने के चलते मंगलवार को दूसरे दिन भी न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से दो डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। जम्मू में मंगलवार को पूरे दिन धूप रही।
इससे तापमान कुछ और चढ़ गया। मौसम विभाग के निदेशक डा. मुख्तार अहमद कश्मीर समेत प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका प्रभाव विशेषकर ऊपरी इलाकों में रहेगा। इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में चार से आठ इंच हिमपात हो सकता है। वर्षा भी होगी। इस बीच तापमान में गिरावट आएगी।
एक दिसंबर से मौसम में होगा सुधार
पहली दिसंबर से मौसम में सुधार आएगा और फिर पांच दिसंबर तक यह शुष्क रहेगा। बता दें कि दो दिन पहले तक कश्मीर के अधिकांश क्षेत्रों में रात का पारा जमाव बिंदु से काफी नीचे चला गया था। 22 नवंबर को श्रीनगर न्यूनतम तापमान माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सर्दी के इस मौसम में सबसे ठंडा रहा था।
यह भी पढ़ें: JK: 'प्रधानमंत्री जी, हमारे स्कूल की जर्जर सड़क ठीक करवा दीजिए', PM Modi से छठवीं में पढ़ने वाली दिव्यांग छात्रा की गुहार
नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के स्कूल 11 दिसंबर से 29 फरवरी तक बंद
भीषण ठंड के चलते प्रशासन ने कश्मीर में 28 नवंबर से 29 फरवरी तक आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां कर दी थी। वहीं नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के सभी स्कूल 11 दिसंबर से 29 फरवरी तक बंद रहने वाले हैं। हालांकि, अब पिछले दो दिन से श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में अच्छी धूप निकल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।