तो ये है आतंकियों का अगला टारगेट! द्रास-कारगिल के रास्ते आतंक का नया चैनल खोलने की साजिश; 150 से अधिक घुसपैठ की सूचना
कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने हमला कर दहशत फैला दी है। इस बार निशाना बनाया गया है गुलमर्ग को। यह हमला सोनमर्ग हमले के कुछ ही दिनों बाद हुआ है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार इन हमलों का तरीका जम्मू संभाग में लगातार हुए हमलों से मेल खाता है। आतंकी अब हमला कर भागने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
नवीन नवाज, श्रीनगर। सोनमर्ग (गांदरबल) के बाद अब गुलमर्ग हमले ने कश्मीर में नए खतरे की घंटी बजा दी है। स्पष्ट है कि आतंकी कश्मीर के उन क्षेत्रों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं, जो आतंकी हिंसा से अब तक मुक्त माने जाते रहे हैं।
यही नहीं अब लद्दाख के द्रास व कारगिल के रास्ते घुसपैठ का चैनल खोलने की साजिश रची जा रही है। इससे पूर्व आतंकी जम्मू संभाग के शांत क्षेत्रों को लगातार निशाना बना रहे थे।
क्या है आतंकियों की नई साजिश?
खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार इन हमलों का तरीका जम्मू संभाग में लगातार हुए हमलों से मेल खाता है। गांदरबल के गगनगीर में आतंकियों ने निर्माण एजेंसी के शिविर में घुसकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इन क्षेत्रों में सुरक्षाबल की तैनाती कश्मीर के अन्य हिस्सों से कम है।यह भी पढ़ें- हाथ धोने कमरे से बाहर निकले मजूदर पर आतंकी ने चलाई गोली, जम्मू-कश्मीर में दूसरे राज्यों के श्रमिकों पर हमले तेज
इसलिए स्पष्ट है कि आतंकी अब हमला कर भागने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। जेड मोड़ परियोजना को निशाना बनाने का अर्थ यह है कि आतंकी विकास परियोजनाओं को निशाना बना सकते हैं। कारगिल युद्ध के बाद से द्रास और कारगिल के रास्ते आतंकी घुसपैठ लगभग बंद हो चुकी थी और गांदरबल के कंगन से आगे के क्षेत्र सुरक्षाबल की नजर में पूरे शांत हो चुके थे।
गुरेज सेक्टर में मिली थी घुसपैठ की सूचना
हाल ही में द्रास से सटे कश्मीर के गुरेज सेक्टर से घुसपैठ की काफी सूचनाएं मिली। यहां से घुसपैठ करने वाले आतंकी ही गांदरबल-सोनमर्ग क्षेत्र का इस्तेमाल करते रहे हैं। वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि ऐसी खबरें भी हैं कि ईरान में शिक्षा और अन्य गतिविधियों के लिए गए कारगिल के कई शिया युवक जिहादी संगठनों के संपर्क में हैं।
यह इजरायल और अमेरिका को दुश्मन मानते हैं। इन्होंने भी कभी कश्मीर मसले पर भारत के पक्ष का समर्थन नहीं किया। वहीं, सुन्नी आतंकी संगठन पहले से ही जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं। ऐसे में आशंका है कि करगिल व द्रास में भी कश्मीरी आतंकियों के मददगार और सुरक्षित ठिकाने हो सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।