Move to Jagran APP

बारामूला में आतंकी नेटवर्क की टूटी कमर, दो महिलाओं समेत पांच मददगार गिरफ्तार; दो दहशतगर्द भी हिरासत में

उत्तरी कश्मीर में सक्रिय लश्कर और टीआरएफ के मॉड्यूल में शामिल दो आतंकियों दो महिलाओं और एक नाबालिग समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मॉड्यूल आतंकी भर्ती से लेकर नियंत्रण रेखा पर गुलाम जम्मू कश्मीर से पहुंचाए जाने वाले हथियारों को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आतंकियों तक पहुंचाता था। पकड़े गए आतंकी मददगार से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Tue, 26 Sep 2023 04:34 PM (IST)
Hero Image
बारामूला में आतंकी नेटवर्क की टूटी कमर, हथियारोे की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। Nine Terrorist arrested in Baramulla: उत्तरी कश्मीर में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के मॉड्यूल में शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। यह मॉड्यूल आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए सिर्फ कश्मीर में ही नहीं जम्मू प्रांत के जिला पुंछ में भी हथियार व अन्य साजो सामान को पहुंचाता रहा है।

पुलिस ने अब तक उत्तरी कश्मीर में सक्रिय लश्कर और टीआरएफ के मॉड्यूल में शामिल दो आतंकियों, दो महिलाओं और एक नाबालिग समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मॉड्यूल आतंकी भर्ती से लेकर नियंत्रण रेखा पर गुलाम जम्मू कश्मीर से पहुंचाए जाने वाले हथियारों को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आतंकियों तक पहुंचाता था।

दो आतंकी और सात सहयोगी गिरफ्तार

यह मॉड्यूल कश्मीर घाटी से बाहर जम्मू प्रांत के जिला पुंछ से कश्मीर और कश्मीर से पुंछ तक भी हथियारों की आपूर्ति और आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकानों का बंदोबस्त करता था।

इस मॉड्यूल में शामिल टीआरएफ के दो आतंकी यासीन अहमद शाह और परवेज अहमद को बीते सप्ताह ही सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया था। यह दोनों सक्रिय आतंकी थे जबकि इनके पकड़े गए सात साथियों अथवा ओवरग्राउंड वर्करों में दो महिलाएं और एक नाबालिग शामिल है।

आतंकियों से हथियारों का जखीरा बरामद

मॉड्यूल का एक सदस्य जिला पुंछ में सुरनकोट का रहने वाला है। पकड़े गए आतकियों और उनके साथियों से पांच पिस्तौल, सात मैगजीन, 53 कारतूस, दो साइलेंसर, 10 ग्रेनेड व अन्य साजोम सामान बरामद किया गया है।

एसएसपी बारामुला अमोघ नागपुरे ने इस आज इस मॉड्यूल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितंबर को एलओसी के साथ सटे उड़ी सेक्टर के परनपीला इलाके में पुलिस व सेना की एक संयुक्त नाका पार्टी ने अग्रिम सीमावर्ती गांव दाची की तरफ से आने वाले दो संदिग्धों जैद हसन मल्ला और मोहम्मद आरिफ चन्ना को पकड़ा था।

लश्कर और टीआरएफ के लिए करते थे काम

इनके पास से दो गलाक पिस्तौल, चार मैगजीन, दो साइलेंसर, पांच चाइनीज ग्रेनेड और 29 कारतूस बरामद किए गए। यह दोनों लश्कर ए तैयबा और उसके हिट स्क्वाड द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ के लिए बतौर ओवरग्राउंड वर्कर काम कर रहे थे। दोनों से पूछताछ की गई और बारामुला व उसके साथ सटे इलाकों में सक्रिय आतंकी नेटवक्र के बारे में कुछ अहम सुराग मिले।

जाल बिछाकर पकड़ा गया यासीन आतंकी

एसएसपी ने बताया कि जैद और आरिफ से मिले सुरागों के आधार पर बारामुला कस्बे से लिप्त एक युवक यासीन अहमद शाह के बारे में पता चला। यह युवक टीआरएफ का आतंकी बना था।

इसके बारे में कुछ और जानकारी जुटाने के क्रम में 22 सितंबर को पता चला कि वह श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर तापर पट्टन में आने वाला है। इसके आधार पर वहां एक नाका लगाया गया और यासीन अहमद शाह को पकड़ लिया गया। उसके पास से उस समय एक पिस्तौल, एक मैगजीन और आठ कारतूस मिले।

यासीन का सहयोगी भी किया गया गिरफ्तार

यासीन अहमद ने पूछताछ के आधार पर उसके दूसरे साथी परवेज अहमद शाह को पकड़ा किया। उसके पास से दो हथगोले मिले। इसके बाद यासीन शाह की निशानदेही पर एक पिस्तौल और मैगजीन वआठ कारतूस बरामद किए गए। यासीन शाह ने पूछताछ में दो महिलाओं नगीना और आफरीना के बारे में जानकारी दी।

पकड़ी गई महिलाओं से भी बरामद हुआ हथियार

नगीन उत्तरी कश्मीर में जिला बांडीपोर के विजीपोरा हाजिन की रहने वाली है जबकि आफरीना श्रीनगर के शाल्टेंग इलाके में रहती है। इन दोनों को बीती शाम गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दो हथगोले मिले। इसके बाद यासीन, परवेज ,नगीना और आफरीना से एक साथ पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने दो और साथियों मुदस्सर अहमद राथर और शौकत अहमद मलिक के बारे में बताया।

इन दोनों को भी उनके ठिकाने से पकड़ा गया। इनके पास से एक ग्रेनेड, एक पिस्तौल आठ कारतूस बरामद किए गए। इसी मॉड्यूल के एक अन्य सदस्य अफतार अहमद लोहार को सुरनकोट पुंछ से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Weather: जम्मू में बारिश तो घाटी में हुई बर्फबारी, पढ़ें चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

टीआरएफ के नेटवर्क को कर रहे थे मजबूत

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए मॉड्यूल का एक सदस्य नाबालिग है। यह मॉड्यूल उत्तरी कश्मीर में टीआरएफ के नेटवर्क को मजबूत बनाने के अलावा टारगेट किलिंग और नए आतंकियों की भर्ती में जुटा हुआ था

इस मॉड्यूल के सभी सदस्य इंटरनेट मीडिया व अन्य तरीकों से जम्मू कश्मीर और गुलाम कश्मीर में बैठे आतंकियों के साथ लगातार संपर्क में थे। इस मॉड्यूल के पकड़े जाने से उत्तरी कश्मीर में टीआरएफ का अपना नेटवर्क तैयार करने का एक षडयंत्र विफल हो गया है।

पहले भी आतंकी गतिविधि में गिरफ्तार की गई महिलाएं और नाबालिग

आतंकी नेटवर्क में महिलाओं और नाबालिगों की मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह कोई नयी बात नहीं है। पहले भी कई बार आतंकी नेटवर्क में सक्रिय महिलाएं और नाबालिग पकड़े गए हैं। सभी के खिलाफ संबधित कानून के तहत ही कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि यह मॉड्यूल कश्मीर से पुंछ तक आतंकियों के लिए हथियारों की आपूर्ति का एक नेटवर्क चला रहा था। यह हथियारों को कैसे और किस रास्ते से कश्मीर से पुंछ या फिर पुंछ से कश्मीर तक पहुंचाता आया है,इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-  कश्मीर में टारगेट किलिंग का षड्यंत्र फेल, बडगाम में चार आतंकी गिरफ्तार; तीन पिस्तौल-विस्फोटकों का जखीरा बरामद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।