हाथ धोने कमरे से बाहर निकले मजदूर पर आतंकी ने चलाई गोली, जम्मू-कश्मीर में दूसरे राज्यों के श्रमिकों पर हमले तेज
कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में दूसरे राज्यों से रोजी-रोटी कमाने आए श्रमिकों पर आतंकी हमले लगातार बढ़ रहे हैं। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में गुरुवार सुबह आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक श्रमिक को गोली मार दी। सौभाग्य से वह बच गया लेकिन उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया है।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीर में रोजी रोटी कमाने पहुंचे दूसरे राज्यों के श्रमिकों पर पिछले कुछ दिनों में आतंकी हमले लगातार बढ़े हैं।
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में गुरुवार सुबह आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले एक श्रमिक को गोली मार दी।सौभाग्यवश वह बच गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टारगेट किलिंग के अपने मंसूबे नाकाम होते देख आतंकी वहां से भाग निकले।
एक सप्ताह में ये तीसरा हमला
पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावर आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रखा है। बीते एक सप्ताह में कश्मीर में दूसरे राज्यों के लोगों पर यह तीसरा आतंकी हमला है। इससे पहले 18 अक्टूबर को आतंकियों ने शोपियां में बिहार निवासी अशोक चौहान की हत्या कर दी थी।यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सुरक्षाबलों के वाहन पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद; 2 मजदूरों की भी मौत
इसके बाद 20 अक्टूबर को गांदरबल के गगनगीर में जेड मोड़ सुरंग निर्माण परियोजना से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के शिविर पर हमला किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।