Move to Jagran APP

Srinagar News: कुलगाम मुठभेड़ में घिरे आतंकी अंधेरे की आड़ में हुए फरार, सुरक्षाबलों ने बंद किया तलाशी अभियान

दक्षिण कश्मीर में बुधवार की रात को मुठभेड़ में आतंकी अंधेरे की आड़ में सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। गुरुवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए अभियान चलाया लेकिन कोई सुराग न मिलने पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान खत्म कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकी रात को ही घेराबंदी तोड़कर फरार हो गए थे।

By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Thu, 04 Jan 2024 08:08 PM (IST)
Hero Image
कुलगाम मुठभेड़ में घिरे आतंकी अंधेरे की आड़ में हुए फरार (फाइल फोटो)।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले में बुधवार की रात को मुठभेड़ में घिरे आतंकी अंधेरे की आड़ में सुरक्षाकर्मियों चकमा देकर फरार हो गए। गुरुवार दोपहर तक आतंकियों का सुराग नहीं मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अपना अभियान समाप्त कर दिया। कुलगाम के अडीगाम मोहनपोरा में शाम को आतंकी मुश्ताक इट्टु देखा गया था। उसके साथ और भी आतंकी होने की आशंका थी।

आतंकी रात को ही घेराबंदी तोड़कर हुए फरार

इसके आधार पर पुलिस, सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षाबल तलाशी लेते हुए जैसे ही गांव में आगे बढ़ते वैसे ही एक बाग के साथ सटे मकान में छिपे आतंकियों ने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। इसके साथ ही आतंकी ठिकाना बने मकान को घेर लिया। जवानों ने आतंकी ठिकाना बने मकानों से कई लोगों को सुरक्षित निकाला। रात को लगभग 10 मिनट तक गोलीबारी हुई। इसके बाद आतंकियों की तरफ से गोलीबारी बंद हो गई।

ये भी पढ़ें: Jammu News: जम्मू-कश्मीर में 1 मार्च से बंद हो जाएंगे बिना जिग-जैग तकनीक वाले ईंट भट्ठे, प्रदूषण को लेकर NGT ने जारी किए नियम

आतंकियों का नहीं लगा कोई सुराग

सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने की घेराबंदी करते हुए रातभर के लिए अभियान स्थगित रखा। गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने फिर तलाशी अभियान शुरू किया। दोपहर तक गांव में तलाशी ली गई, लेकिन आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सुरक्षाबलों ने अभियान समाप्त कर दिया। सूत्रों ने बताया कि आतंकी रात को ही घेराबंदी तोड़कर भाग निकले थे, जिस जगह आतंकी छिपे थे, वहां पास में ही बाग भी है।

ये भी पढ़ें: Jammu News: बडगाम में सुरक्षाबलों ने किया लश्कर-ए- तैयबा के माड्यूल का भंडाफोड़, 7 सदस्य गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।