Move to Jagran APP

श्रीनगर में अब आतंक नहीं बल्कि सुरक्षा का है माहौल, बोले- महानिरीक्षक अजय कुमार यादव

श्रीनगर आतंकवाद भी खत्म हो चुका है। यह दावा मंगलवार को श्रीनगर सेक्टर के महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने किया। आज यहां लाल चौक में महिला सीआरपीएफ कर्मियों की बाइक रैली को झंडी दिखाए जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अशोक यादव ने कहा कि अगर श्रीनगर में हालात सही नहीं होते अगर यहां आतंकी और आतंकी हिंसा होती तो क्या उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज यहां मौजूद होते।

By naveen sharmaEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Tue, 03 Oct 2023 10:30 PM (IST)
Hero Image
श्रीनगर में अब आतंक नहीं बल्कि सुरक्षा का है माहौल
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। श्रीनगर में स्थिति पूरी तरह शांत और सामान्य है, आतंकवाद भी खत्म हो चुका है। यह दावा मंगलवार को श्रीनगर सेक्टर के महानिरीक्षक अजय कुमार यादव (Ajay Kumar Yadav) ने किया।

आज यहां लाल चौक में महिला सीआरपीएफ कर्मियों की बाइक रैली को झंडी दिखाए जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अशोक यादव ने कहा कि अगर श्रीनगर में हालात सही नहीं होते, अगर यहां आतंकी और आतंकी हिंसा होती तो क्या उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज यहां मौजूद होते। श्रीनगर शहर ही नहीं पूरा श्रीनगर जिला शांत और सुरक्षित है। इससे ज्यादा शांत,सुरक्षित और विश्वासपूर्ण वातावरण कहीं और नहीं है।

महिला सीआरपीएफ कर्मी ले रही आतंकरोधी अभियानों में भाग

उन्होंने कश्मीर में महिला सीआरपीएफ कर्मियों की भूमिका संबंधी सवाल जवाब में कहा कि यह आतंकरोधी अभियानों में भी भाग ले रही हैं। श्रीनगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने, एयरपोर्ट पर सुरक्षा बनाए रखने, रोड ओपनिंग पार्टी, जेल सुरक्षा व अन्य संवेदनशील मामलों में भी अपनी योग्यता, वीरता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दे रही हैं।

हर लक्ष्य प्राप्त कर सकती हैं महिलाएं

सीआरपीएफ में कश्मीर के महिलाओं की भर्ती और भागीदारी संबधी सवाल के जवाब में महानिरीक्षक अशोक यादव ने कहा कि कश्मीरी महिलाओं के लिए सीआरपीएफ के द्वार खुले हैं। वह नियमों और अपनी योग्यता के आधार पर सीआरपीएफ में किसी भी पद पर भर्ती हो सकती हैं। बाइक रैली के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह रैली महिला सशक्तिकरण, नारी शक्ति का प्रतीक है। यह रैली इस बात का संदेश देती है कि महिलाएं कोई भी मंजिल, कोई भी लक्ष्य प्राप्त कर सकती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।