JK News: श्रीनगर में आत्मघाती हमले का षड्यंत्र विफल, लश्कर कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर
सुरक्षाबलों ने शनिवार को श्रीनगर में एक बड़े आत्मघाती हमले के षड्यंत्र को विफल बनाते हुए लश्कर के दुर्दांत डिवीजनल कमांडर उस्मान उर्फ छोटा वलीद को मार गिराया। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों ने एक अन्य मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों को सूचना मिल रही थी कि लश्कर के आतंकी श्रीनगर शहर में किसी बड़ी आत्मघाती हमले का षड्यंत्र रच रहे हैं।
राज्य ब्यूरो,जागरण, श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने शनिवार को श्रीनगर में एक बड़े आत्मघाती हमले के षड्यंत्र को विफल बनाते हुए लश्कर के दुर्दांत डिवीजनल कमांडर उस्मान उर्फ छोटा वलीद को मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान चार सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं और आतंकी ठिकाना बना मकान नष्ट हो गया।
बीते ढाई वर्ष के दौरान श्रीनगर शहर के भीतर यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है। पाकिस्तान के रहने वाले उस्मान पर 15 लाख का इनाम घोषित था। वह कश्मीर में लश्कर व टीआरअफ के बीच एक कड़ी के रूप में काम करता था। कश्मीर में अन्य राज्यों के श्रमिकों की हुई कई टारगेट किलिंग में भी उस्मान का हाथ रहा है। वह अफगानिस्तान में तालीबान आतंकियों के साथ भी सक्रिय रहा है।
पुलिस ने शहर में आने-जाने के सभी रास्तों पर चौकसी बढ़ा दी
इस बीच, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों ने एक अन्य मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों को सूचना मिल रही थी कि लश्कर के आतंकी श्रीनगर शहर में किसी बड़ी आत्मघाती हमले का षड्यंत्र रच रहे हैं। यह हमला जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले हो सकता है। इन सूचनाओं का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने शहर में आने-जाने के सभी रास्तों पर चौकसी बढ़ा दी।तड़के पुलिस को सूचना मिली कि शहर के खानयार इलाके के ठंग मोहल्ला में आतंकियों की गतिविधियां देखी गई हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) और सीआरपीएफ के जवानों ने ठंग मोहल्ले को घेरकर तलाशी अभियान चलाया। इस बीच, आतंकियों ने अपने ठिकाने की तरफ सुरक्षाबलों को आते देख गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर किया और मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने मकान में छिपे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए भी कई बार मौका दिया।
सुरक्षाबलों ने लोगों को सुरक्षित निकाला
जवानों ने मुठभेड़ के दौरान अपनी जान कीपरवाह किए बिना न सिर्फ आसपास के मकानों से लोगों को सुरक्षित निकाला बल्कि आतंकी ठिकाना बने मकान के मालिक व उसके परिजनों को बाहर निकाला। इस दौरान गोली लगने से सीआरपीएफ के दो और एसओजी के दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। इस बीच, आतंकी ठिकाना बने मकान में एक जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई।इसी दौरान आतंकी उस्मान ने मकान से बाहर निकल भागने का प्रयास किया, लेकिन जवानों की गोली का शिकार हो वहीं ढेर हो गया। सुबह आठ बजे शुरू हुई यह मुठभेड़ शाम चार बजे तक जारी रही। आतंकी से एसाल्ट राइफल, मैगजीन व अन्य सामान मिला है। बता दें कि इससे पहले अप्रैल 2022 में श्रीनगर शहर के विशंभर नगर में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।