तीन साल से कश्मीर में आतंक मचा रहा पाक आतंकी अबु उस्मान ढेर, लश्कर के कमांडर सज्जाद गुल का था राइट हैंड
कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। श्रीनगर में लश्कर के कमांडर अबु उस्मान उर्फ छोटा वलीद और दक्षिण कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए हैं। अबु उस्मान तीन साल से कश्मीर में सक्रिय था और कई आतंकी हमलों में शामिल था। वहीं अरबाज मीर ने इसी साल पाकिस्तान से आतंकी बनकर वापसी की थी। दोनों पर लाखों का इनाम था।
नवीन नवाज, श्रीनगर। कश्मीर में फिर से सिर उठा रहे आतंकवाद को कुचलने में जुटे सुरक्षा एजेंसियों के लिए शनिवार को दो बड़ी कामयाबियां मिली हैं। सुरक्षाबलों ने न सिर्फ श्रीनगर में एक बड़े आत्मघाती हमले को विफल बनाते अफगानिस्तान में तालिबान के साथ मिलकर नाटो सेनाओं के खिलाफ लड़ चुके लश्कर के कमांडर अबु उस्मान उर्फ छोटा वलीद को मार गिराया।
डोडा में 16 जुलाई को बलिदानी सैन्याधिकारी के शव के साथ क्रूरता बरतने वाला आतंकी अरबाज मीर दक्षिण कश्मीर में हलकान गली अनंतनाग में मारा गया है। वह इसी वर्ष पाकिस्तान से आतंकी बनकर लौटा था।
तीन साल से बना हुआ था सिरदर्द
अबु उस्मान तीन वर्ष से कश्मीर में सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द बना हुआ था जो उत्तरी व सेंट्रल कश्मीर में सक्रिय विभिन्न आतंकियों के बीच कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभाने के साथ कश्मीर में अल्पसंख्यकों, अप्रवासी नागरिकों और पुलिस कर्मियों की टारगेट किलिंग का भी सूत्रधार था।अबु उस्मान और अरबाज पर था लाखों का इनाम
शनिवार को कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ें हुई हैं। एक मुठभेड़ श्रीनगर के खनयार इलाके मे हुई है जहां अबु उस्मान मारा गया है और दूसरी दक्षिण कश्मीर में हलकान गली लारनू अनंतनाग में हुई है। हलकान गली में अरबाज मीर और जाहिद अहमद रेशी नामक स्थानीय आतंकी मारे गए हैं। अबु उस्मान 15 लाख का और अरबाज पांच लाख का इनामी आतंकी था।
तीसरी बार कश्मीर में किया था घुसपैठ
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान का रहने वाला अबु उस्मान उर्फ उस्मान भाई उर्फ छोटा वलीद कश्मीर में तीसरी बार सितंबर 2021 में उत्तरी कश्मीर में एलओसी पार कर दाखिल हुआ था। उससे पहले वह दो बार कश्मीर में घुसपैठ कर सक्रिय रहा था।वह एक वर्ष और दूसरी बार वह ढाई वर्ष तक सक्रिय रहा था। अबु उस्मान बांडीपोरा सोपोर, श्रीनगर और बड़गाम में ठिकाने बदलता रहता था। अक्टूबर 2021 के बाद सेंट्रल कश्मीर और उत्तरी कश्मीर में जो भी आतंकी हमले हुए हैं या फिर टारगेट किलिंग की वारदातें हुई हैं, उनमें अबु उस्मान शामिल रहा है। अक्सर वह वारदातस्थल के आसपास मौजूद रहता था,जहां से उसकी नजर शिकार पर रहती थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।