'सैन्य अधिकारी ने किया था प्रताड़ित, बनना चाहते थे आतंकी'; नेकां विधायक कैसर जमशेद लोन ने विधानसभा में सुनाई आपबीती
जम्मू-कश्मीर के विधायक कैसर जमशेद लोन ने विधानसभा में एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे किशोरावस्था में सेना के एक अधिकारी द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद वह आतंकवादी बनना चाहते थे। लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी के हस्तक्षेप ने उनका विश्वास बहाल कर दिया। लोन की यह कहानी संवाद और बातचीत के माध्यम से मुद्दों को सुलझाने के महत्व पर प्रकाश डालती है।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। नेशनल कान्फ्रेंस के विधायक कैसर जमशेद लोन ने शुक्रवार को कहा कि जब वह किशोर थे तो एक कार्रवाई के दौरान सेना के एक अधिकारी ने उन्हें प्रताड़ित और अपमानित किया था। इसके बाद वह आतंकी बनना चाहते थे लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी की कार्रवाई ने सिस्टम में उनका विश्वास बहाल कर दिया।
लोन विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में भाग लेते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने उनसे बात की और फिर जूनियर अधिकारी को उनके व्यवहार के लिए फटकार भी लगाई। लोन लोलाब से विधायक हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना ने दिखाया कि बातचीत से मुद्दों को कैसे हल किया जा सकता है।
लोन का बड़ा दावा
लोन ने कहा कि जब मैं जवान था तो मेरे क्षेत्र में एक कार्रवाई हुई थी। तब मैं 10वीं कक्षा का छात्र था। मेरे समेत 32 युवा थे जिन्हें पूछताछ के लिए चुना गया था। उन्होंने दावा किया कि उनसे एक सैन्य अधिकारी ने आतंकी संगठन में शामिल हुए एक युवक के बारे में पूछा था।ना में जवाब दिया तो बहुत पीटा
इस पर मैंने उनसे कहा कि मैं उसे जानता हूं क्योंकि वह हमारे क्षेत्र में रहता था। इसके लिए मुझे पीटा गया। फिर उसने मुझसे पूछा कि क्या आतंकी कार्रवाई में मौजूद था। तब मैंने ना में जवाब दिया। उसने मुझे फिर से पीटा गया। उसी समय मौके पर एक परिष्ठ अधिकारी आए और उन्होंने मुझसे बात की।
31 में से 27 युवा बने आतंकी
उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम जिंदगी में क्या बनना चाहते हो । तब मैंने कहा कि आतंकी बनना चाहता हूं। उन्होंने जब इसका कारण पूछा तो मैंने उक्त अधिकारी द्वारा की गई मारपीट के बारे में उन्हें बताया।इस पर उन्होंने सभी लोगों के सामने ही उस अधिकारी को फटकार लगाई। उन्होंने कहा बाद में उन्हें पता चला कि जिन 31 युवाओं से पूछताछ की गई थी उनमें से 27 आतंकी बन गए थे।
यह भी पढ़ें- 'ये ऐतिहासिक प्रस्ताव, वैक्यूम में हैं हालात', जम्मू-कश्मीर में Article 370 की बहाली पर बोले CM उमर अब्दुल्ला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।