Srinagar: कश्मीर में यात्रा करना और हुआ आसान, अब ऊबर कैब सेवा भी शुरू-ओला के आने का इंतजार; पहले से मौजूद ये परिवहन सेवाएं
Srinagar Latest News कश्मीर में परिवहन सुवधा को और विस्तार देते हुए अंततराष्टरीय स्तर पर बेहतरीन सेवा के लिए नाम कमा चुकी कुछ कैब एजेंसियों को भी यहां अपनी सेवा शुरू कराने के लिए हरी झंडी मिल गई है। ऊबर ने अपनी सेवा शुरू भी कर दी है। उम्मीद है जल्द ही ओला की सेवा भी शुरू हो जाए। ऊबर से पहले घाटी में कुछ परिवहन सेवाएं चालू हैं।
By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Sun, 17 Dec 2023 04:42 PM (IST)
रजिया नूर, श्रीनगर। बदलते कश्मीर में लोगों को आधुनिक परिवाहन सुविधाए उपलबध कराने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है। श्रीनगर स्मार्ट सिटी में स्मार्ट बसों व ई-रिक्शा की सेवा उपलब्ध करा कर प्रशासन ने सफर को आरामदायक बना दिया है।
ओला के आने का इंतजार
अब परिवहन सुवधा को और विस्तार देते हुए अंततराष्टरीय स्तर पर बेहतरीन सेवा के लिए नाम कमा चुकी कुछ कैब एजेंसियों को भी यहां अपनी सेवा शुरू कराने के लिए हरी झंडी दे दी है। ऊबर ने अपनी सेवा शुरू भी कर दी है। उम्मीद है जल्द ही ओला की सेवा भी शुरू हो जाए।
पहले से नोवा तथा जुगनू कैब सेवा उपलब्ध
बता दें कि बेहतरीन परिवाहन प्रणाली के लिए श्रीनगर शहर को हाल ही में एकसिलेंस अर्बन ट्रांसपोर्ट अवार्ड का पुरस्कार मिला था। इससे पूर्व गत महीने नवंबर में आला नामक एक स्थानीय कंपनी ने श्रीनगर में कैब सेवा शुरू की थी जबकि इससे पहले नोवा तथा जुगनू कैब सेवा भी यात्रियों को मिल रही थी।इस बीच अब ऊबर की सेवा भी शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक औपचारिक तौर पर यह सेवा शुरू होने संबंधित कोई घोषणा नहीं हुई है लेकिन परिवाहन विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा ऊबर को घाटी में अपनी सेवा शुरू करने के लिए लाइसेंस उपलब्ध कराई है। ज्वाइंट ट्रांस्पोर्ट कमिश्नर विनय समोत्रा ने कहा कि चंद दिन पहले ही ऊबर को यहां सेवा शुरू करने की अनुमित दी गई थी।
यह भी पढ़ें: Srinagar: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पुलिसकर्मी पर हमले में शामिल तीन 'हाइब्रिड' आतंकवादी गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
ऊबर ने ऑफिशियल वेबसाइट पर घाटी में कैब सेवा शुरू करने की दी जानकारी
इधर ऊबर की ऑफिशियल वेबसाइट पर घाटी में कैब सेवा शुरू करने संबंधति जानकारी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि श्रीनगर में यात्रियों के लिए फिलहाल पांच गाड़ियां उपलब्ध कराई हैं। असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर श्रीनगर डा. फरहाना असगर ने कहा कि ये कैब सेवा नियमों के तहत काम करें। इसके लिए परिवाहन विभाग समय-समय पर जांच करता है। जो वाहन पंजीकृत न हो जब्त किया जाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।