जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में आतंकवाद के खिलाफ अभियान जारी, पांच आतंकियों को सेना के जवानों ने मार गिराया
Jammu Kashmir News उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर माछिल सेक्टर में वीरवार को सेना के जवानों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए हैं। जवानों की ललकार सुनते ही आतंकियों ने वापस गुलाम कश्मीर की तरफ भागना शुरु कर दिया। उन्होंने जवानों का अपना पीछा करने से रोकने व उनका ध्यान बंटाने के लिए उन पर फायरिंग की।
By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Thu, 26 Oct 2023 06:12 PM (IST)
राज्य ब्यूरो,श्रीनगर। Jammu Kashmir News: उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर माछिल सेक्टर(कुपवाड़ा) में वीरवार को सेना के जवानों ने आतंकियों की घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम बना दिया। उन्होंने पांच आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया।
अन्य घुसपैठियों के खिलाफ सैन्य अभियान जारी रखा गया है। बीते एक सप्ताह के दौरान उत्तरी कश्मीर में घुसपैठ की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व बीते इतवार को उड़ी सेक्टर में सेना के जवानों ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम बनाते हुए दो आतंकियों को मार गिराया था।
संबधित अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को अपने तंत्र से पहले ही पता चल गया था कि आतंकियों का एक दल कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ करने के लिए अवसर की तलाश में है। इसके आधार पर सेना ने घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील कहे जाने वाले सभी अग्रिम इलाकों में चौकसी बढ़ाई थी।यह भी पढ़ें: Jammu Crime: युवती को मिलने के बहाने होटल में बुला कर किया दुष्कर्म, इंटरनेट पर हुई थी आरोपी से दोस्ती
आज तड़के गश्त कर रहे जवानों ने घुसपैठ करते देखा
माछिल सेक्टर में सरदारी नाड़ इलाके में वीरवार तड़के गश्त कर रहे सेना की 56 आरआर और 53 ब्रिगेड के जवानों के एक संयुक्त कार्यदल ने घुसपैठियों को भारतीय इलाके में दाखिल होते देखा। उन्होंने उसी समय अपनी पोजीशन ली और आस-पास की चौकियों को सचेत कर दिया। जवानों ने घुसपैठियों को ललकारते हुए आत्मसमर्पण के लिए कहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।