उमर अब्दुल्ला ने 10 साल बाद फिर संभाली जम्मू कश्मीर की कमान; दूसरी बार पारी खेलने को तैयार
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और गठबंधन की सरकार बन गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने दूसरी बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। इससे पहले साल 2009 में कांग्रेस-एनसी गठबंधन के दौरान भी उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। आइए जानते हैं उमर अब्दुल्ला की अब तक की राजनीतिक करियर के बारे में।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और गठंबधन की सरकार बन गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने दूसरी बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।
इससे पहले साल 2009 में कांग्रेस-एनसी गठबंधन के दौरान भी उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। आइए जानते हैं उमर अब्दुल्ला की अब तक की राजनीतिक करियर के बारे में।
राजनीति में आने से पहले नौकरी करते थे उमर अब्दुल्ला
केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर प्रदेश के पहले और जम्मू-कश्मीर के दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में आज कायर्भार संभालने वाले उमर अब्दुल्ला नेशनल कान्फ्रेंस के संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के पौत्र और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारूक अब्दुल्ला के पुत्र हैं। 54 वर्षीय उमर अब्दुल्ला वर्ष 2008-2014 तक जम्मू-कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।यह भी पढ़ें- कौन हैं सुरिंदर चौधरी? बीजेपी के रविंद्र रैनी को चुनावी मैदान में हराया, अब उमर सरकार में बने डिप्टी सीएमशेख मोहम्मद अब्दुल्ला वर्ष 1948 से 1953 तक जम्मू-कश्मीर के प्रधानमंत्री और उसके बाद 1975 से 1982 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री भी रहे हैं। उमर अब्दुल्ला की शुरुआती पढ़ाई श्रीनगर के बर्नहाल स्कूल में और उसके बाद उन्होंने लॉरेंस स्कूल सनावर से 12वीं की परीक्षा पास की।
मुंबई स्थित कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स कॉलेज से स्नातक किया है। राजनीति में आने से पूर्व उन्होंने आईटीसी लिमिटेड और ओबराय ग्रुप में भी नौकरी की है। उमर अब्दुल्ला की शादी पायल नाथ से हुई है और उनके दो बेटे हैं। पायल और उमर अब्दुल्ला दोनों बीते 10 वर्ष से अलग-अलग रहे हैं और तलाक का मुकद्दमा अदालत में चल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।