श्रीनगर की जामिया मस्जिद में युवकों ने की भड़काऊ बयानबाजी, माहौल खराब करने की थी मंशा; 10 आरोपी गिरफ्तार
श्रीनगर की एतेहासिक जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद कुछ युवकों ने माहौल खराब करन की कोशिश की।मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 हुड़दंगियों को हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार को हुर्रियत चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक लगभग चार साल बाद नमाज ए जुम्मा अदा करने पहुंचे थे जिसके बाद युवकों ने ऐसे बयान देकर माहौल खराब करने की कोशिश की थी।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 23 Sep 2023 03:51 PM (IST)
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। Jammu-Kashmir News: श्रीनगर की एतेहासिक जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद कुछ युवकों ने माहौल खराब करन की कोशिश की। उन्होंने भड़काऊ नारेबाजी की। मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ऐतिहासिक जामिया मस्जिद परिसर में भड़काऊ नारेबाजी करने में लिप्त 10 हुड़दंगियों को हिरासत में ले लिया है।
इनमें से अधिकांश नाबालिग हैं। डाउन टाउन में नौहट्टा स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में गत शुक्रवार को हुर्रियत चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक लगभग चार साल बाद नमाज ए जुम्मा अदा करने पहुंचे थे।
भड़काऊ नारेबाजी कर माहौल खराब करने की कोशिश की
नमाज के संपन्न होने के बाद वहां कुछ तत्वों ने भड़काऊ नारेबाजी कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था। इससे वहां कुछ समय के लिए तनाव भी पैदा हुआ था,लेकिन मस्जिद प्रबंधन और वहां मौजूदा गणमान्य नागरिकों ने हस्ताक्षेप कर स्थिति को पर काबू पा लिया।पुलिस ने इस घटना का नोटिस लेते हुए एक मामला दर्ज किया और छानबीन शुरी की। मस्जिद परिसर के भीतर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई।
10 हुड़दंगियों ने कबूला जुर्म
नारेबाजी के समय मौजूद रहे कई लोगों से भी पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने कुछ तत्वों को चिह्नित कर लिया और आज उन सभी को पकड़ लिया गया।संबधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए 10 हुड़दंगियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। इन सभी के खिलाफ संबधित कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। इनकी काउंसलिंग की व्यवस्था भी की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।10 Hooligans arrested for trying to vitiate peaceful atmosphere outside Jamia Masjid Yesterday after friday prayers. They shall be booked under relevant section of law. Public is requested not to indulge in such acts failing which law will take its own course. pic.twitter.com/W8X3Zbm7LX
— Srinagar Police (@SrinagarPolice) September 23, 2023