Udhampur News: स्पेशल NIA अदालत पहुंचा 300 करोड़ ड्रग्स तस्करी का मामला, 12 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट फाइल
Udhampur News 300 करोड़ की ड्रग्स तस्करी का मामला स्पेशल NIA अदालत पहुंच गया है। वहीं कोर्ट ने 12 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर ली है। पुलिस ने अपने आरोप पत्र में कहा है कि आरोपितों ने हेरोइन की अवैध खरीद और बिक्री जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के आपराधिक मकसद से किया गया था। उन्होंने हेरोइन के 35 पैकेट प्राप्त किए।
जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। 300 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामदगी मामले में रामबन पुलिस ने एनआईए मामलों के स्पेशल जज की अदालत में 12 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। इसमें से आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोप पत्र में पुलिस ने कहा की आरोपितों ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के इरादे से हेरोईन को खरीदा और बेचा।
इन धारों के तहत केस दर्ज
रामबन पुलिस ने बनिहाल थाना में दर्ज एफआईआर संख्या 242/2023 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/22/27-ए/29, आईपीसी की धारा 467, 468, 471, 201, 489-सी व 120बी, 121, 121-ए, 122 तथा यीएपीए की धारा 13,18,21,23,38,39,40 व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4,5,6 तथा आर्मस एक्ट की धारा के तहत 5.37 करोड़ की अनुमानित कीमत की 35 किलो 990 ग्राम हेरोइन(डायसिटाइलमॉर्फिन) बरामदगी मामले में एक भगौड़े सहिद 12 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।
इस मामले में पुलिस ने 5,37,670000 रुपये बरामद करने के साथ मोबाइल फोन, फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट(आरसी)/ड्राईइविंग लाइसेंस(डीए) वाहनों की फर्जी नंबर प्लेट,नोट गिरने वाली मशीन हथियार,विस्फोटक और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की थी।
2023 में मामला हुआ था दर्ज
यह मामला 2 आरोपितों से 31. 314 किलोग्राम डायसेटाइलमॉर्फिन (हेरोइन/चिट्टा) की प्रारंभिक बरामदगी से संबंधित है। जो इनोवा में जा रहे थे। यात्रा कर रहे थे। 30 सितंबर 2023 को बनिहाल पुलिस टीम ने पकड़ कर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पांच वर्ष के लिए नई फिल्म नीति मंजूर, सिनेमा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी भी देगी प्रदेश की सरकार
इस मामले की जांच में रामबन पुलिस ने बैकवर्ड लिंकेज पर काम करते हुए कश्मीर से 5 और आरोपितो को पकड़ कर गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही प 43,17000 मूल्य की 4. 198 किलोग्राम हेरोईन के साथ कुछ विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।